CM Yogi Adityanath Big Decision: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार (3 मार्च, 2023) को बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि श्मशान घाटों में इस्तेमाल होने वाली 50 फीसदी लकड़ियों की जगह गाय के गोबर से बने उपलों का प्रयोग किया जाए। इससे होने वाली आए का उपयोग गौशालाओं के प्रबंधन में किया जाए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री आवारा पशु आश्रयों के प्रबंधन और राज्य में दूध उत्पादन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि श्मशान में इस्तेमाल होने वाली कुल लकड़ी का 50 प्रतिशत हिस्सा गाय के गोबर से बने उपलों में बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोबर के उपले आवारा गायों के लिए आश्रयों से उपलब्ध कराए जाएंगे और इससे होने वाली आय का उपयोग उनके प्रबंधन के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने आवारा पशुओं और उनके चारे की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था की है। वर्तमान में 6,719 पशु संरक्षण स्थलों पर 11.33 लाख से अधिक गायों का संरक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की देखभाल की जाए।

योगी ने कहा कि मवेशियों के संरक्षण के लिए राज्य में बड़े संरक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं। अब तक 274 बड़े गौ संरक्षण केंद्र काम बन चुके हैं।” आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक 1.77 लाख से अधिक गायों को ‘मुख्यमंत्री सहभागिता योजना’ के तहत आम लोगों को सौंप दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषित बच्चों वाले परिवारों को दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पोषण मिशन के तहत 3,598 गायें सौंपी गई हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की सहकारी दुग्ध समितियों से जुड़े डेयरी किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करते हुए आम जनता को गुणवत्तापूर्ण दूध और दुग्ध उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निजी खिलाड़ियों की मदद से कानपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़ और प्रयागराज जिलों में नए डेयरी प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है।