नूपुर शर्मा टिप्पणी विवाद और फेसबुक पर शेयर पोस्ट को लेकर कुछ स्थानों पर हिंसक घटनाओं पर अभी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था कि बिहार के आरा में मंगलवार की रात दो समुदायों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मीडिया सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल कायम है। मारपीट में चाय बेचने वाला एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल घटनास्थल पर ऐहतियातन भारी फोर्स तैनात है।
इस मामले में आरा के जिलाधिकारी राजकुमार ने एएनआई न्यूज एजेंसी से कहा कि “कुछ लोग चाय पी रहे थे और एक फेसबुक पोस्ट को लेकर उनके बीच बहस हो गई थी। इसके बाद हाथापाई हुई और उन्होंने एक दूसरे को पीटा। दो युवकों के बीच हुई छोटी-सी लड़ाई का मामला था। उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया है और हिरासत में लिया गया है, ताकि कोई कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति न हो।”
उधर, निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। खादिम सलमान चिश्ती ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखा था। खादिम ने बीते दिनों एक वीडियो जारी करते हुए भड़काऊ बयानबाजी की थी, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसको खोजने में जुटी थी।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि, “हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा गया है और उससे पूछताछ जारी है।