Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान हमेशा ही अपने ही खास अंदाज और स्टाइल के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं और लोग उन्हें पसंद भी करते है जिसका सबूत एक बार फिर देखने को मिला है, जब चिराग पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे, तो एक लड़की उनके पास आई है उसने चिराग को एक लेटर के साथ अपना नंबर दिया और ये गुजारिश की कि चिराग बाद में उन्हें कॉल जरूर करें।

दरअसल, चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान दूर से चिल्लाते हुई एक लड़की उनके पास पहुंची और उनके पास पहुंच कर बोली कि एक्सक्यूज मी सर…आई एम बिगेस्ट फैन, आई एम यंगेस्ट फैन… इस पर चिराग पासवान ने कहा थैंक यू बेटा. आगे लड़की ने चिराग पासवान को अपना नंबर दी और कही कि मैं आपके कॉल का इंतजार करूंगी।

सुप्रीम कोर्ट से फैसले से नाराज थे चिराग

गौरतलब है कि चिराग पासवान मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने आरक्षण पर अपनी बात रख रहे थे। वो कोटा में कोटा वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर लोक जनशक्ति पार्टी सहमत नहीं है। चिराग पासवान की इन बातों के बीच ही वह लड़की आई और उन्हें लेटर और नंबर देकर चली गई। इसके बाद चिराग ने भी उसे रिएक्शन दिया।

चिराग ने कहा – ओके बेटा

उस लड़की के इस कारनामे पर चिराग ने उसे थैंक्यू बेटा कहा। इसके बाद लड़की एक लेटर सांसद की तरफ बढ़ाते हुए कहती है कि कृपया कर के इसे कबूल कर लीजिए। मैं आपके फोन का इंतजार करूंगी। लड़की ने कहा कि सर प्लीज मुझे आप फोन करिएगा। इसके जवाब में चिराग पासवान लगातार उस लड़की को ओके बेटा ओके बेटा कहते रहे।

गौरतलब है कि चिराग पासवान का यह वीडियो काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जो लेटर लड़की ने पासवान को थमाया था था, उसमें मोबाइल नंबर था जिसमें उन्होंने मांग की थी चिराग उन्हें फोन करें। गौरतलब है कि चिराग को लेकर उनकी महिला फैंस के बीच काफी देखने को मिलती रही है और वे जहां भी जाते हैं, उनकी महिला फैंस भी उन्हें निहारने के लिए जमा हो जाती हैं।