कांग्रेस के साथ बैक चैनल बात को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को साफ कर दिया है कि अब बातचीत का समय निकल गया है। उन्होंने कहा कि वो नई पार्टी बनाकर बीजेपी से बात करेंगे।
कैप्टन ने बातचीत की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मेलजोल का समय खत्म हो गया है और पार्टी छोड़ने का उनका फैसला अंतिम है। सिंह ने दोहराया कि वह जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह “पंजाब के हित में एक मजबूत सामूहिक ताकत” बनाना चाहते हैं।
इस मामले को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कैप्टन के हवाले से ट्वीट कर कहा- कांग्रेस के साथ बैकएंड वार्ता की रिपोर्ट गलत है। मिलन का समय समाप्त हो गया है। पार्टी से अलग होने का फैसला काफी सोच-विचार के बाद लिया गया और यह अंतिम है। मैं सोनिया गांधी जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं, लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा।”
कैप्टन ने कहा कि वो जल्द ही अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे और 2022 में पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी, अलग हुए अकाली गुटों और अन्य के साथ सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत करेंगे। यह पंजाब और उसके किसानों के हित में होगा।
इससे पहले खबर आई थी कि कैप्टन को मनाने के लिए खुद सोनिया गांधी ने कमान संभाल ली है। लेकिन कैप्टन के इन बयानों के बाद ऐसा लगता है कि कांग्रेस और कैप्टन का रिश्ता अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
बता दें कि पंजाब में कैप्टन-सिद्धू विवाद में कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में सीएम बनाया था। इसके कुछ दिनों बाद ही कैप्टन ने साफ कर दिया था कि वो कांग्रेस में नहीं रहेंगे और अगले चुनाव के लिए वो अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे। कैप्टन पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो नवजोत सिंह सिद्धू को हराने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। सिद्धू इस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।