BSSC Question Paper Leak Issue: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Bihar Staff Selection Commission) की बीते दिसंबर परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ अभ्यर्थियों ने बुधवार को प्रदर्शन किया था। छात्रों का प्रदर्शन बाकी बचे सभी पेपर को रद्द करने की मांग को लेकर था। इस बीच पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। वहीं शनिवार (7 जनवरी, 2023) को छात्रों के विरोध पर पुलिस लाठीचार्ज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA, Gopal Mandal) ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि ऐसा तो होना ही था, अगर स्टडेंट्स नहीं माने तो परीक्षा को रद्द को करेंगे।
अभ्यर्थियों के विरोध पर पुलिस लाठीचार्ज का बचाव करते हुए जनता दल (यू) के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज सही है, क्योंकि यह आंदोलन को रोकने के लिए राज्य मशीनरी के तरीकों में से एक है। वह पटना में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद बोल रहे थे।
राज्य की कानून-व्यवस्था को संभालने के लिए लाठीचार्ज जरूरी: गोपाल मंडल
नीतीश कुमार के मंत्री गोपाल मंडल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘अभ्यर्थियों ने हिंसक प्रदर्शन किया होगा, इसलिए उन पर लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज, प्लास्टिक की गोलियां फेंकना और वाटर कैनन यह कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनसे राज्य की कानून व्यवस्था को संभाला जाता है। मंडल ने कहा कि अगर अभ्यर्थी नहीं माने तो परीक्षा को कैंसिल करेंगे।
जदयू विधायक ने आगे कहा कि अब अगर कोई मुझे गाली देता है या धक्का देता है, तो मेरे लोग मेरी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देंगे। इसी तरह, अगर अभ्यर्थी ऐसी स्थिति पैदा करते हैं, तो लाठीचार्ज करना ही होगा।
बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों पर बुधवार को किया था लाठीचार्ज
बता दें, पटना में पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस ने बुधवार को लाठी चार्ज किया था। बीएसएससी द्वारा आयोजित क्लर्क ग्रेड की लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। पेपर लीक होने के बाद छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था और परीक्षा रद्द कर दी गई थी।