नोएडा की ओमेक्स ग्रांड सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के समर्थन में बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिेकैत ने बड़ा बयान दिया है। नरेश टिकैत ने कहा कि श्रीकांत त्यागी एक जिम्मेदार व्यक्ति है, वह गलत काम नहीं कर सकता। यह एक षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार त्यागी समाज को बदनाम कर रही है। त्यागी समाज की तौहीन बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
टिकैत ने कहा कि श्रीकांत त्यागी और त्यागी समाज किसी महिला का कोई अपमान नहीं कर सकता। कुछ छोटी मोटी बात गलती से हो भी जाती है। उन्होंने इस पूरे मामले को षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि श्रीकांत के खिलाफ 25000 का इनाम और गैंगस्टर की धाराओं में निरोध कर सब बेफिजूल बात है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि त्यागी को फंसाया गया है। यह सरकार द्वारा षड्यंत्र रचाया गया है।
भारतीय किसान यूनियन त्यागी समाज के साथ है: नरेश टिकैत
बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन त्यागी समाज के साथ है। हमने त्यागी समाज का हमेशा से सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे। बीकेयू अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी से छोटी-मोटी गलती हो भी जाती है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उसके साथ आतंकवादी जैसा बर्ताव किया जाए। एक ही दिन में गैंगस्टर बना दो और 25 हजार रुपए का इनाम उस पर घोषित कर दो।
टिकैत बोले- सरकार का रवैया जाट, गुर्जर समाज के प्रति भी ठीक नहीं
उन्होंने कहा कि सरकार का व्यवहार जाट, गुर्जर समाज के प्रति भी सही नहीं है। जो कुछ भी बोले उस पर इस तरह की सख्ती बरतनी सही नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी में आडवाणी और राजनाथ सिंह जैसे अच्छे नेता भी हैं, उनसे भी सलाह मशविरा करना चाहिए।
टिकैत ने कहा बीजेपी सरकार बड़े-बड़े नेताओं की अनदेखी कर रही है। पता नहीं बीजेपी की डोर किसके हाथ में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है।
बता दें, नरेश टिकैत ने ये बात शुक्रवार (12 अगस्त, 2022) को यूपी के शामली के खेड़ी पट्टी गांव में कहीं, जहां वो शहीद मनीष मलिक की मूर्ति के अनावरण में आए थे।