Uttar Pradesh: चीता पर सियासी चिक-चिक! को लेकर एक निजी टीवी चैनल पर चल रही एक टीबी डिबेट का मुद्दा उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी और कब्रिस्तान तक पहुंच गया। जिसको लेकर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी और सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगारी दूर करने को कब्रिस्तान को सैकड़ों करोड़ रुपए समाजवादी सरकार देती थी।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार का शासन था, तब उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के समाधान के लिए कब्रिस्तान को सैकड़ों करोड़ रुपए दिए जा रहे थे।
सपा सरकार में गाजियाबाद में हज हाउस और आगरा में मुगल गार्डन बनाया जा रहा था: सुधांशु त्रिवेदी
त्रिवेदी ने कहा कि अखिलेश सरकार में गाजियाबाद में हज हाउस बनाया जा रहा था। आगरा में मुगल गार्डन बनाया जा रहा था। सैफई में स्टेडियम और इतनी बड़ी एयर स्ट्रिप बनाई गई, जिस पर सबसे बड़ा जेट विमान उतर सकता है। जैसे कि दिल्ली और मुंबई है। इसके अलावा सैफई महोत्सव में नृत्य-संगीत का अद्भुत दृश्य होता था।
अखिलेश यादव ने ऐसा रोड बनाया था, जिस पर हरक्यूलिस उतरा था: सपा प्रवक्ता
सुधांशु त्रिवेदी के इन तमाम सवालों का जवाब देते सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि बीजेपी नेता सैफई की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उसी सैफई में वो मेडिकल कॉलेज बना है, जो दिल्ली के एम्स की टक्कर पर है, जो प्रदेश का सबसे उच्चतम मेडिकल कॉलेज है। उन्होंने कहा कि वहीं पर अखिलेश यादव ने वो रोड बनाई थी, जिस पर हरक्यूलिस उतरा है।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने लाइन सफारी बनाई थी, लेकिन सीएम योगी ने उसकी देखरेख नहीं की और उसकी हालत खराब कर दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पर्यावरण संरक्षण की बात समाजवादी पार्टी से करते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ऐसे मुख्यमंत्री थे, जो खुद पर्यावरण को लेकर काफी एक्टिव रहते थे।
वहीं सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कांग्रेस के दौरे हुकूमत में देश में प्रचंड बेरोजगारी की दर रही है। उन्होंने कहा कि 2010-12 के दौर में देख लीजिए देश में बेरोजगारी की दर क्या थी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, 70, 80 और 90 के दशक में घनघोर बेरोजगारी की दर रहा करती थी।
