केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार (22 जून) को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ बरौलिया गांव पहुंची। इस दौरान एक बीमार महिला को स्मृति ने अपने काफिले की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसके अलावा जब स्मृति मंच पर पहुंची तो एक महिला उनके पैरों में गिर गई और परिवार के द्वारा जमीन हड़पने का मुद्दा उनके सामने उठाया। बता दें कि स्मृति ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी थी। बरौलिया गांव पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह पार्टी के जूझारू कार्यकर्ता थे और भाजपा परिवार उनके परिजनो के साथ खड़ा है।
#WATCH Uttar Pradesh: Smriti Irani, BJP MP from Amethi takes a woman to hospital in her convoy ambulance. pic.twitter.com/ohWl12minG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 22, 2019
पर्रिकर ने बरौलिया गांव को लिया था गोदः मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सांसद के रूप में गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बरौलिया गांव को गोद लिया था । उन्होंने बरौलिया के विकास का वादा किया। उन्होंने कहा, “अगर उत्तर प्रदेश सरकार चाहेगी तो हम मनोहर पर्रिकर की याद में इस गांव की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क, बिजली, पानी, जो अन्य समस्या होगी उसको ठीक करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की शनिवार (25 मई) को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिजनों से की मुलाकातः लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद पहली बार अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत संग दिवंगत भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की। मीडिया से बातचीत के दौरान सावंत ने कहा कि वे यहां सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करने आए हैं। उन्होंने कहा कि एक कर्मठ कार्यकर्ता की इस तरह से हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है।