भारतीय जनता पार्टी के नेता और पार्टी के तेलंगाना प्रमुख बांदी संजय की गिरफ्तारी का पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कड़ा विरोध किया है। इसके खिलाफ मंगलवार को पार्टी ने रोक के बावजूद विरोध प्रदर्शन किया। हैदराबाद में उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए ‘धर्म युद्ध’ है। हम सभी कानूनी सहारा लेंगे और अंत तक लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हम कानूनों से आगे नहीं बढ़ेंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बांदी संजय की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी की “शांति रैली” के तहत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंगलवार शाम को जब नड्डा पार्टी की रैली में भाग लेने के लिए शहर के हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो पुलिस ने कोविड​​​​-19 से संबंधित निषेधाज्ञा के मद्देनजर उन्हें रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।

नड्डा ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्तिकेय ने उनसे मुलाकात की और कहा कि कोविड-19 मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है।

नड्डा के बयान पर कई लोगों ने कमेंट किए। राकेश जी@Rocky8782 नाम के एक यूजर ने लिखा,”जब कोर्ट ने न्यायिक फैसला सुना दिया तो फिर किस लोकतंत्र की आप बात कर रहे हैं?” नेशनफर्स्ट@NationFirst__· ने लिखा, “भाजपा ऐसी पार्टी है जो हर जगह धर्म घुसाती है।” आब्जर्वर @Observer771·नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “कांग्रेस की गिरफ्तारी होती तो आज रात भी सुप्रीम कोर्ट खुलती।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा कि वे कोविड ​​​​-19 के सभी मानदंडों का पालन करेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने जाएंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारी से आवश्यक व्यवस्था करने का अनुरोध किया ताकि वह मानदंडों के अनुसार महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपना सम्मान दे सकें। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने यह कहते हुए असमर्थता जताई कि उनके पास इसकी अनुमति नहीं है।

नड्डा ने पुलिस अधिकारी से कहा, “मैं मानदंडों को पूरी तरह अपनाऊंगा। जहां आपको लगे कि मैं पालन नहीं कर रहा हूं आप मुझे बता सकत हैं और मैंने मानदंडों को अपनाया। मैं मानदंडों के अनुसार जाऊंगा। वे मुझे बता सकते हैं कि उन्हें कहां लगता है कि मैं इसका पालन नहीं कर रहा हूं। अगर मानदंडों का पालन करने में कोई कमी है तो मैं इसे पूरा करूंगा, “लेकिन, मैं लोकतांत्रिक तरीके से और व्यवस्था के भीतर गांधीजी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाऊंगा।”

मंगलवार को भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बांदी संजय कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में सिकंदराबाद में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर “तेलंगाना में लोकतंत्र बचाओ” रैली का आयोजन किया गया था।