BJP Nabanna March: पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को विपक्षी दल भाजपा ने नबान्न मार्च निकाला था। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे, वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वाहन को आग लगा दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की थी। इसी पर तंज कसते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंंचाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के घर बुलडोजर भेज दिया तो…?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा, “अगर बंगाल ने ‘भोगीजी’ अजय बिष्ट के मॉडल का इस्तेमाल किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंंचाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के घर बुलडोजर भेज दिया तो…? क्या भाजपा तब भी अपनी नीति पर कायम रहेगी?” बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई मौकों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की थी।
महुआ मोइत्रा ने अब बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले को लेकर बीजेपी पर तंज किया है। उधर, मंगलवार को भाजपा द्वारा निकाले गए नबान्न मार्च पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट नेपूरे मामले पर 19 सितंबर तक गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है।
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
मंगलवार को हुई झड़प के बाद पुलिस ने भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। वहीं, पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, राहुल सिन्हा और सांसद लॉकेट चटर्जी सहित भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी सरकार ने पश्चिम बंगाल को उत्तर कोरिया बना दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के पास अपने लोगों का समर्थन नहीं है इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया जैसी तानाशाही लागू कर रही हैं।