भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक बार फिर दावा किया है कि टीएमसी के 21 विधायक उनके संपर्क में हैं। दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता पहुंचे मिथुन ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
उन्होंने पत्रकारों के सामने दावा करते हुए कहा, ”21 टीएमसी विधायक अभी भी मेरे संपर्क में हैं, मैंने यह पहले भी कहा था और फिर कह रहा हूं। मैं अपनी बात पर कायम हूं। बस समय का इंतजार करें।”
मिथुन ने टीएमसी नेताओं को भाजपा में शामिल कराने में आ रही दिक्कतों को भी बताया। उन्होंने कहा, ”मैं पार्टी की आपत्तियों से वाकिफ हूं। पार्टी में टीएमसी नेताओं को लेने पर आपत्ति है। कई नेताओं का कहना है कि हम सड़े हुए आलू नहीं लेंगे। मैंने कहा है कि मैं वही गलती नहीं दोहराऊंगा।”
पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए मिथुन ने जुलाई में भी दावा किया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायकों में से 21 उनके सीधे संपर्क में हैं।
बता दें, भाजपा ने दुर्गा पूजा में पश्चिम बंगाल के लिए खास प्लान बनाया है। मिथुन चक्रवर्ती उसी प्लान को मुकम्मल बनाने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं। विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
प्रेस वार्ता के दौरान मिथुन के साथ भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई नेता मौजूद थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि टीएमसी पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताए जाने पर मिथुन ने कहा, ”बीजेपी को एंटी मुस्लिम बताना सिर्फ साजिश भर है, जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं है।”
टीएमसी ने भाजपा नेताओं के दावों को खारिज करते हुए, कहा है कि उसके नेता बिकने वाले नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, ”इस तरह का बयान लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश है। इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है। मुझे लगता है ऐसी टिप्पणी भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ाएगी। टीएमसी विधायक भाजपा नेताओं की तरह बिकने वाले नहीं हैं।”