CM Yogi On Mulayam Singh Yadav: केंद्र की मोदी सरकार ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसी लेकर जब यूपी सीएम और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यानाथ से सवाल किया गया कि अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले मुलायम सिंह यादव को मोदी सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित क्यों किया? इस हृदय परिवर्तन और इस मामले पर उनके बेटे अखिलेश यादव की चुप्पी क्या बताती है?
इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि यह केंद्र सरकार का बड़प्पन है कि सरकार ने बिना किसी पूर्वाग्रह के मुलायम सिंह यादव को सार्वजनिक सेवा में योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) को प्रधानमंत्री और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उदारता दिखानी चाहिए, लेकिन सपा से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। जब वे स्वयं नेताजी के जीवित रहते उन्हें सम्मान नहीं देते थे तो उन्हें यह सम्मान मिलना कैसे अच्छा लग सकता है? उनसे यह सवाल पूछा जाना चाहिए।
बुलडोजर द्वारा सरकार की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जो भी कार्रवाई हुई है, वह पूरी तरह कानून के मुताबिक हुई है। भविष्य में भी कोई भी कार्रवाई कानून के अनुसार ही होगी। किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
‘सनातन धर्म देश का राष्ट्रीय धर्म है’
एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि मैंने कहा था कि सनातन धर्म देश का ‘राष्ट्रीय धर्म’ है। यह सच है… मैंने कहा कि गुलामी के अवशेषों को खत्म कर देना चाहिए। किसी भी समृद्ध देश को उन प्रतीकों को स्वीकार नहीं करना चाहिए जो उसकी आत्मनिर्भरता और विकास में बाधक हैं। उन्हें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और भारत में विरासत आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक है। साथ ही हमें उन महान विभूतियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपना बलिदान दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक योगी और राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर हर एक से संवाद करना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी जातियों, धर्मों और लोगों की भावनाओं का सम्मान करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। मैंने बिना किसी झिझक के सबके साथ संवाद किया है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। छह साल पहले दंगों और अराजकता से प्रभावित यूपी आज विकास की दृष्टि से सबसे शांतिपूर्ण राज्य है।
मेरा हिंदुत्व न तो सख्त है और न ही नरम: योगी
हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हिंदुत्व सबको जोड़ने में विश्वास रखता है। मेरा हिंदुत्व न तो सख्त है और न ही नरम। यह जाति, धर्म और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। यह वसुधैव कुटुम्बकम की पवित्र भावना को अपनाता है और सभी को इसके लिए प्रेरित करता है। इसलिए हम सभी को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन साथ ही कानून को अपने हाथ में लेने वालों को हम बख्शते नहीं हैं।