West Bengal BJP vs TMC: पश्चिम बंगाल बीजेपी की महासचिव अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की सरकार धर्म की राजनीति कर रही है। पॉल ने यह आरोप ममता बनर्जी सरकार के द्वारा सामुदायिक दुर्गा पूजा के लिए समितियों को सरकार की ओर से 1.1 लाख रुपये का अनुदान दिए जाने का ऐलान करने पर लगाया। पिछले साल तक यह रकम 85 हजार थी लेकिन इस बार ममता सरकार ने इसमें 30% का इजाफा किया है।

ममता को बताया था हिंदू विरोधी

बताना होगा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने का आरोप लगाती रही है। बीजेपी तो ममता बनर्जी को ‘हिंदू विरोधी’ बता चुकी है लेकिन इस मामले में पार्टी का बयान काफी हैरान करने वाला है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता बनर्जी नकली हिंदू हैं।

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर BJP के हमलों का इस ‘दांव’ से जवाब देंगी CM ममता बनर्जी

खैरात बांट रही सरकार- पॉल

आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार विकास की अनदेखी कर रही है और वह सिर्फ खैरात बांट रही है। पॉल का कहना है कि मंदिर बनाना और पूजा के लिए अनुदान देना सरकार का काम नहीं हो सकता।

फैशन डिज़ाइनर से नेता बनीं पॉल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “इससे पता चलता है कि सरकार अपनी प्राथमिकताएं बदल रही है। सड़कें बनाने और रोजगार के मौके पैदा करने के बजाय, ममता बनर्जी धर्म की राजनीति करने में बिजी हैं।” पॉल ने कहा कि अब बाकी समुदायों के लोग भी मांग करेंगे कि सरकार दीघा के जगन्नाथ मंदिर की तरह उनके पूजा स्थलों को भी बनाए।

 ममता को ‘घेरने’ से विधानसभा चुनाव में मिलेगा फायदा?

ममता ने किए बड़े ऐलान

ममता बनर्जी सरकार ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की 40000 समितियों के लिए दुर्गा पूजा के अनुदान को बढ़ाकर 1.10 लाख रुपए कर दिया था। बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए बिजली बिलों में 80% की रियायत देने की भी घोषणा की थी।

आपके साथ खड़ी है सरकार- ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां तक कह दिया कि इस साल दुर्गा पूजा समितियों को फायर ब्रिगेड, नगर निकाय संस्थाओं और राज्य सरकार की ओर से सुविधा देने वाली किसी भी एजेंसी को कोई पैसा नहीं देना होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है जिससे आप बिना किसी पैसे की तंगी के दुर्गा पूजा का आयोजन कर सकें।

मुर्शिदाबाद हिंसा पर घेरा था ममता को

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के मामले में न सिर्फ पश्चिम बंगाल बीजेपी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया था लेकिन अब बीजेपी यह कह रही है कि ममता बनर्जी सरकार धर्म की राजनीति कर रही है।

अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव

बताना होगा कि पश्चिम बंगाल में मई, 2026 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी ने जिस तरीके से ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी बताने की कोशिश की है, उसे देखते हुए ही शायद मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए यह ऐलान किया था। लेकिन अब भाजपा इसके विरोध में उतर गई है।

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है। इसमें न सिर्फ श्रद्धालु बल्कि राजनीतिक दलों के लोग भी बड़े पैमाने पर बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। बीजेपी की कोशिश 2026 में ममता बनर्जी सरकार को राज्य की सत्ता से हटाने की है।

बंगाल की छवि बदलने की कोशिश में जुटीं ममता बनर्जी?