बिहार में 11 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होने वाली है। इससे पहले सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारत और नेपाल के बीच बीरगंज-रक्सौल बार्डर पॉइंट पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और बॉर्डर को सील कर दिया गया है। चुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारत-नेपाल बॉर्डर की अलग-अलग जगहों को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

महोत्तरी के असिस्टेंट चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर संजय कुमार पोखरेल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “बिहार में 11 नवंबर को चुनाव होने हैं। सुरक्षा के लिहाज से हमने बॉर्डर पार करने पर रोक लगा दी है।” उन्होंने आगे कहा, “महोतारी जिले की सभी बॉर्डर क्रासिंग को सील कर दिया गया है। कल (शनिवार) शाम 6 बजे से सीमा चौकियां बंद कर दी गईं।”

चुनाव प्रचार का शोर थमा

इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए प्रचार रविवार को खत्म हो गया। एनडीए और महागठबंधन दोनों के नेताओं ने 11 नवंबर को वोटिंग से पहले वोटर्स से अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में रैली को संबोधित करते हुए भविष्य में किसी भी आतंकी हमले का निर्णायक जवाब देने की चेतावनी दी। शाह ने कहा, “शक्तिपीठ की इस पवित्र धरती पर, मैं कह रहा हूं, अगर आतंकी एक गोली भी चलाएंगे, तो हम गोली का जवाब गोली से देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में एक ऑर्डिनेंस फैक्टरी स्थापित करेंगे।

ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर ग्राउंड रिपोर्ट: पुरुषों में नाराजगी, क्या महिलाएं लगाएंगी नीतीश का बेड़ा पार?

नीतीश कुमार ही होंगे अगले मुख्यमंत्री – सम्राट चौधरी

पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर एनडीए सत्ता में लौटता है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार आज भी मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।” केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव को विकास और अतीत के जंगल राज के बीच एक चुनाव के रूप में पेश किया। उन्होंने गया और कैमूर की रैलियों में कहा, “आपको तय करना है कि बिहार को विकसित बिहार बनाना है या उसे वापस जंगल राज की ओर ले जाना है। भारत तभी विकसित बनेगा जब बिहार विकसित होगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला तेज करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया और बिहार के युवाओं से सतर्क रहने की अपील की। ​​गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चुरा रहे हैं।” उन्होंने जेन-जी वोटर्स से अपना भविष्य सुरक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मोबाइल फोन पर मेड इन चाइना की जगह मेड इन बिहार लिखा हो।”