पटना का एक चायवाला इन दिनों चर्चाओं में है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी ने इस स्टॉल पर सोमवार (27 जून, 2022) को रुककर चाय पी। इसके बाद यह चायवाला खूब सुर्खियां बटौर रहा है।

दरअसल, यह चायवाला राष्ट्रीय जनता दल का फैन है और उसने लालू आवास के बाहर चाय की दुकान लगाई है। इसे “आरजेडी फैन चायवाला” के नाम से पुकारा जाता है। इन दिनों बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए ही राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव सुबह-सुबह घर से निकले। इसी दौरान उन्होंने चायवाले को देखा और गाड़ी रोककर यहां चाय पी।

तेज प्रताप ने कहा, “सबकी भावनाओं की बड़ी कद्र करता हूं और सुबह-सुबह इन्होंने मुलाकात की। माताजी भी थी हमारे साथ, विधानसभा जा रहे थे। ये फैन हैं आरजेडी के तो दुकान खोली है उन्होंने अपनी।”

इस दौरान, तेज प्रताप ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नौजवानों को बेरोजगार करने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने बीड़ा उठा लिया है। वो कह रहे हैं 19 लाख लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन रोजगार के नाम पर सिर्फ लूटने का काम किया गया। ये नौबत है कि चाय बेचने और पकोड़े तलने पर नौजवान मजबूर हो गए हैं।”

इस चायवाले का नाम अखिलेंद्र हिन्दुस्तानी है। उन्होंने अपना घर चलाने के लिए यह चाय की दुकान लगाई है। अखिलेंद्र नालंदा के रहने वाले हैं। वो सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर चुके हैं, लेकिन अब चाय की दुकान से ही अपना घर चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के फैन हैं। अखिलेंद्र का कहना है कि लालू यादव गरीबों की मसीहा हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा होने पर पेपर लीक हो जाता है। अखिलेंद्र आरजेडी के इतने बड़े फैन हैं कि अपने चाय के ठेले पर उन्होंने राजद और तेजस्वी यादव के पक्ष में कई बातें लिखी हुई हैं।