बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पीएम मोदी के सामने झुक कर अभिवादन करने पर राजनीति गर्म हो रखी है। विपक्षी पार्टी राजद, नीतीश और उनकी पार्टी जदयू पर लगातार निशाना साध रही है। अब पटना में राजद मुख्यालय के बाहर फिल्म पुष्पा के स्टाइल में पोस्टर लगा हुआ नजर आया है। इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव कहते दिख रहे हैं कि वो बीजेपी-आरएसएस के आगे नहीं झुकेंगे।

दरअसल यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी का नीतीश कुमार ने झुकते हुए अभिवादन किया था। नीतीश एक समय में मोदी के विरोधी थे और उन्हीं के कारण एनडीए से अलग हो कर लालू यादव से जा मिले थे। हालांकि बाद में वो वापस बीजेपी में लौटे और सीएम बने।

इस बार जबसे नीतीश एनडीए में लौटे हैं, उनकी पावर इस गठबंधन में घटी नजर आई है। पहले बड़े भाई की भूमिका में रहने वाली जदयू, अब बीजेपी के अहसानों के नीचे दबी दिख रही है। कई मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से नीतीश कुमार बीजेपी के सामने घुटने टेकते दिखे हैं। हाल ही में स्पीकर विवाद में भी नीतीश को आखिरकार में बीजेपी की शर्तों को ही मानना पड़ा था।

नीतीश जब बीजेपी से अलग हुए थे, तब उन्होंने कहा था कि भले ही वो मिट्टी में मिल जाएं, लेकिन वो बीजेपी में कभी नही मिलेंगे। अब जबसे पीएम के सामने झुकने वाली तस्वीर सामने आई है, तबसे नीतीश राजद के निशाने पर आ गए हैं।

राजद ने नीतीश कुमार के इस कार्य पर उन्हें ‘बिहारी सावरकर’ का नाम देते हुए तंज भी कसा है। अब इसी को लेकर एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें एक कार्टून बना हुआ है। पोस्टर में नीतीश कुमार पीएम मोदी के सामने झुकते हुए कह रहे हैं- “हुजूर मैं कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा”। वहीं लालू यादव बीजेपी, आरएसएस, जदयू, सीबीआई, इनकम टैक्स से घिरे हैं और कह रहे हैं ‘झुकेगा नहीं”।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं। उनकी पार्टी और बेटे तेजस्वी का आरोप है कि बीजेपी और आरएसएस से लड़ने के कारण उनके पिता के खिलाफ साजिश रचकर उन्हें जेल में डाला गया है।