बिहार में जबसे नई सरकार बनी है, उसके बाद से ही सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री समीर कुमार महासेठ नवादा जिले में एक बैठक में पहुंचे थे। सर्किट हाउस में बैठक कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री समीर महासेठ उस समय असमंजस की स्थिति में पड़ गए, जब आरजेडी की विधायक विभा देवी वहां पहुंच गई और हंगामा करने लगीं। इसके बाद मंत्री को बैठक बीच में ही छोड़नी पड़ी।

दरअसल समीर कुमार महासेठ उद्योग मंत्री बनने के बाद पहली बार नवादा जिले में पहुंचे थे। इस दौरान वह सीधे सर्किट हाउस में पहुंचे और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करने लगे। दूसरे कमरे में विधायक विभा देवी अपने समर्थकों के साथ मंत्री का स्वागत करने के लिए बैठी हुई थीं। लेकिन मंत्री समीर महासेठ बिना उनसे मिले सीधे बैठक करने पहुंच गए थे। जैसे ही विभा देवी को इसकी जानकारी हुई, उसके बाद वह गुस्से से लाल हो गईं और सीधे बैठक वाले हॉल में पहुंच गईं।

विभा देवी के हॉल में पहुंचते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। विभा देवी प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ और जिले के अधिकारियों पर बरस पड़ीं। इस दौरान जिले के अधिकारियों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन विभा देवी ने किसी की एक ना सुनी और सबके सामने ही मंत्री पर भी अपना रौब दिखाने लगीं। इसके बाद मंत्री ने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया और कमरे से बाहर चले आए। जब मंत्री ने विभा देवी से बात करने की कोशिश की, इस दौरान भी वह शांत ना हुईं।

कमरे के बाहर काफी देर तक प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ विभा देवी को समझाते रहे। लेकिन जब विभा देवी ने मंत्री की एक भी न सुनी, उसके बाद मंत्री ने उनसे कहा कि गुस्सा ना करिए, गुस्सा करने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है। बैठक हॉल में घुसते ही विभा देवी ने प्रभारी मंत्री को प्रणाम करते हुए कहा था कि हमें जनता ने जिताया है और हम आम जनता की सेवा के लिए हैं। विभा देवी ने मीडिया से कहा कि इस पूरे मामले में सारी गलती जिलाधिकारी की है।

वहीं जब मीडिया ने प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ से पूरे विवाद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “दुश्मन वह है जो इस सरकार को जंगलराज के रूप में दिखाने का प्रयास करते हैं। एक दिन के राज को कोई जंगलराज कहता है? अगर गरीब का राज आया है और वह इसको जंगलराज कहते हैं तो क्या गरीब जंगली है? भाजपा के लोग गरीबों को जंगली कह रहे हैं और आगे यही जंगली भाजपा से बदला लेंगे।”