राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने औपचारिक रूप से पार्टी के सभी नीतिगत फैसले लेने का अधिकार तेजस्वी यादव को दे दिया है। पटना में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधानमंडल की बैठक बुलाई गई थी। इसी बैठक में यह फैसला लिया गया। मीटिंग के बाद राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी की रणनीति से जुड़े हुए फैसले अब तेजस्वी लेंगे।

राजद नेता ने कहा- “इस बैठक में तेजस्वी प्रसाद यादव जी को अधिकृत किया गया है, सर्वसम्मति से कि जो संघर्ष के मुद्दे होंगे, जो भी आगे का रास्ता तय करना है, वो सब निर्णय लेने का अधिकार तेजस्वी प्रसाद यादव जी को होगा।”

मिली जानकारी के अनुसार विधायक आलोक मेहता ने तेजस्वी की ताजपोशी का प्रस्ताव लाया था। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस बैठक में राजद के 76 विधायकों और 11 पार्षदों ने हिस्सा लिया।

इस बैठक के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे बेटे की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि तेजस्वी ने अच्छा काम किया है, उनके नेतृत्व में सदस्यता अभियान को और आगे ले जाना है। पार्टी का आधार ही सदस्यता अभियान है।

राजद की यह बैठक जातीय जनगणना के मुद्दे पर बुलाई गई थी, जिसमें सीएम नीतीश द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर चर्चा हुई। राजद की ओर से कहा गया है कि हर हाल में जातीय जनगणना होनी चाहिए ताकि विकास के कार्यों को सही तरीके से धरातल में उतारा जा सके।

बता दें कि लालू यादव हाल ही में जेल से जमानत पर निकले हैं। उन्हें चारा घोटाले के कई मामलों में सजा हो चुकी है। लालू यादव की तबीयत भी अब ठीक नहीं रहती है और परिवार में उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी तनातनी चलती रही है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार पार्टी के स्थानीय नेतृत्व पर हमला बोलते रहे हैं। शायद यही कारण है कि लालू यादव अब तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपते दिख रहे हैं।