बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता लालू प्रसाद यादव अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इसी मिजाज कुछ सालों पहले देते हुए मोबाइल फोन को खतरनाक बताया था। साथ ही दावा किया था कि BJP नेता मुंबई (महाराष्ट्र) में बैठकर इस डिवाइस के जरिए तरह-तरह के ‘खेल’ भेजते हैं।
जुलाई, 2015 में ये बातें उन्होंने बिहार के मुज्जफरपुर में एक जन सभा के दौरान कही थीं। लालू की बातों को सुनकर उस कार्यक्रम में खूब ठहाके भी लगे थे। लालू ने तब मोबाइल दिखाते हुए कहा था, “ई है फोन…ई है वो टेलीफोन, बगैर पूंछ वाला। वहीं बंबई में ये सब बीजेपी बैठते हैं और तरह-तरह के खेल भेजते हैं इसमें। लड़की बना देंगे…लड़की बना देंगे सुंदर और लालू यादव का हू-ब-हू फोटो बना देंगे और फिर दोनों की गर्दन सटा देंगे। वहां से बटन दाब देगा, जिससे वह करोड़ों टेलीफोन में जा रहा है।”
बीजेपी द्वारा भेजे जा रहे उसी फोटो मैसेज पर लालू ने आगे कहा था, “तुम देख रहे हो तो…मम्मी-पापा जी, लालू जी…ई बड़ी खतरनाक है (मुस्कुराते हुए)। ” लालू की ये बातें सुनकर वहां हूटिंग होने लगी और तालियां बजने लगीं, जिस पर राजद नेता कुछ लोगों पर गुस्साए भी। उन्होंने मंच से ही हाथ दिखाकर पीटने का संकेत देते हुए कहा- ऐ…बात सुन।
मोबाइल फोन को लेकर वह आगे बोले थे, “अच्छा भी है यह। आप लोग गांव, बाजार और स्कूल के बाहर देखो। सब लोग रख रहे हैं फोनवा…।” देखें, घटना से जुड़ा VIDEO:
वैसे, यह कोई पहला, दूसरा या तीसरा मौका नहीं था, जब लालू प्रसाद यादव ने अपने बयान से लोगों को हंसाया हो। चुनावी मौसम से लेकर सामान्य दिनों में भी वे अपनी टिप्पणियों से न केवल विपक्षियों को घेरते रहे हैं, बल्कि लोगों को हंसाते भी आए हैं।