बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि 11 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी। दूसरे चरण में 20 जिलों में वोटिंग होगी। 11 नवंबर को सुबह 7 से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पहले की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इस चरण के कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं। ऐसे में अधिक पुलिसबलों की तैनाती की गई है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी।
डीजीपी के अनुसार इस चरण में 20 में से जिन 7 जिलों में वोटिंग होगी, उनकी सीमा नेपाल से सटी हुई है। ऐसे में वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। दूसरे चरण में कुल केंद्रीय सुरक्षाबलों की 1650 कंपनियां तैनात की गई है और हर एक बूथ की लाइव वेबकास्टिंग भी होगी।
नीतीश सरकार के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण की 122 सीटों पर 1302 प्रत्याशियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। महागठबंधन और एनडीए के कई प्रमुख चेहरों की किस्मत भी 11 नवंबर को EVM में कैद होगी। वहीं 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। दूसरे चरण में नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णानंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं।
नतीजों के पहले ही अनंत सिंह के समर्थकों ने की जश्न की तैयारी, बता दिया जीत का मार्जिन
महागठबंधन के बड़े चेहरे भी मैदान में
वहीं महागठबंधन के जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से विधायक शकील अहमद, सीपीआई माले विधायक दल के नेता महबूब आलम शामिल हैं।
दूसरे चरण में कौन सा दल कितनी सीटों पर लड़ रहा?
दूसरे चरण में अगर हम NDA की बात करें तो बीजेपी के 53, जेडीयू के 44, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 15, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के छह उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं महागठबंधन में राजद के 72, कांग्रेस के 37, विकासशील इंसान पार्टी के 10 और अन्य सहयोगी दलों के पांच उम्मीदवार दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
