Bihar News: बिहार बक्सर (Buxar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफिले को आगे जाने देने के लिए दो यात्री ट्रेनों को रोका गया। एक यात्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी गाड़ी रोक दी है इसलिए हम पैदल आ रहे हैं। हमें दिलदार नगर जाना है। आगे जाकर दूसरी गाड़ी पकड़नी पड़ेगी।

Buxar: 15 मिनट तक रोकी गईं दोनों ट्रेन

समाधान यात्रा के लिए बिहार के बक्सर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के काफिले को निकालने के लिए आउटर पर दो ट्रेनों को 15 मिनट तक रोककर रखा गया। इस वजह से यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल ही बक्सर स्टेशन पर जाने लगे। नीतीश कुमार के काफिले को पार कराने के लिए पटना-बक्सर पैसेंजर ट्रेन और कामाख्या दिल्ली एक्सप्रेस को इटाढ़ी रेलवे गुमटी के आउटर पर करीब 15 मिनट तक रोके रखा गया।

CM ने किया इनकार

हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “कहां, किसको रोका गया? कौन सी ट्रेन रोकी गई, हमको नहीं पता। हमें पहली बार मीडिया से जानकारी मिल रही है।”

समाधान यात्रा के लिए बक्सर पहुंचे थे Nitish Kumar

बताया जाता है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बक्सर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान नीतीश कुमार का काफिला पुलिस लाइन से चलकर जिला अतिथि गृह जा रहा था जब ट्रेन रोकी गयी। सीएम नीतीश की समाधान यात्रा के दौरान वह चक्की प्रखंड के हेनवा गांव में महादलित बस्ती का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना।

मुख्यमंत्री ने गांव में नवनिर्मित तालाब का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने आम लोगों के बीच जाकर यह भी पूछा कि क्या लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर मिल रहा है या नहीं?

समस्या पैदा करने के लिए आए थे CM Nitish Kumar

वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा, “दो पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। यह व्यवधान नहीं तो समाधान है? इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे कि किसके आदेश पर ट्रेन रुकी रही? बच्चे, बूढ़े सभी लोग परेशान थे। वह पिकनिक यात्रा पर आए हैं, समाधान यात्रा पर नहीं। वह समस्या पैदा करने के लिए आए थे।”

अश्विनी चौबे ने ट्विटर पर लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बक्सर में समाधान करने आए थे और चारों तरफ व्यवधान उत्पन्न होता रहा। बक्सर में इटाढ़ी गुमटी के पास से उनका काफिला गुजरे, इसके लिए ट्रेन रोकी गई। घंटों बक्सरवासी परेशान रहे। रेलमंत्री जी आग्रह करूंगा कि वे इसकी जांच कराएं।”