Bihar News: बिहार के महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) को लेकर बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह (Pradeep Kumar Singh) ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह खेल होगा और सरकार बदल सकती है। उनका मानना है कि राज्य में विधायकों और सांसदों का नीतीश कुमार से विश्वास उठ गया है और आने वाले समय में वे बीजेपी में शामिल होंगे।
सांसद का दावा- विधायकों और सांसदों का नीतीश से विश्वास उठ गया है
बीजेपी सांसद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह की नीतीश कुमार खिलाफ बयानबाजी और बिहार सरकार में मंत्री चंद्रशेखर यादव के रामचरितमानस पर बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रदीप कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में विधायकों और सांसदों का सरकार से विश्वास उठ जाने के बाद जो कुछ हुआ, वो सबके सामने है। उसी तरह बिहार में विधायकों और सांसदों का नीतीश कुमार पर से विश्वास उठ गया है। आने वाले समय में जेडीयू के सभी सांसद और विधायक बीजेपी में शामिल होंगे।
कहा- बिहार में होगा का महाराष्ट्र जैसा खेल
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि तेजस्वी बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन उनके कहने पर कोई सांसद और विधायक तेजस्वी को सीएम नहीं मानेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि ये विधायक और सांसद गलत पार्टी में चले गए हैं और गलत लोगों के साथ हैं। इसका नतीजा ये होगा कि उनके सभी सांसद और विधायक उनका साथ छोड़ देंगे और इसमें कोई दो राय नहीं कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा खेल हो जाए।
बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से मौत, फूट-फूट कर रो पड़े अश्विनी चौबे
वहीं, सोमवार को बक्सर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने दुख जताया है। बीजेपी नेता की मृत्यु की खबर सुनकर केंद्रीय मंत्री प्रेस कांफ्रेंस में ही फूट-फूट कर रो पड़े। परशुराम का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि मार्च में नारेबाजी के दौरान वह अचानक से गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।