Bihar Politics: लोकसभा में नेता विपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ बिहार के 23 जिलों में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। विपक्षी दलों के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर की गई उस वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब तेजस्वी यादव ने मंगलवार से बिहार अधिकार यात्रा शुरू की है।
आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को पटना से पांच दिवसीय बिहार अधिकार यात्रा शुरू की और जहानाबाद और नालंदा का दौरा किया। चुनावी राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली सहित 11 जिलों का दौरा करेंगे – जिसके अंतर्गत उनका राघोपुर विधानसभा क्षेत्र आता है, क्योंकि विचार यह है कि तेजस्वी यादव की यह यात्रा उन जिलों से होकर जाए, जहां मतदाता अधिकार यात्रा नहीं हुई थी।
सीएम फेस को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव?
बिहार यात्रा शुरू होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई असमंजस नहीं है। सही समय पर इसका फैसला किया जाएगा। बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है… बल्कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थके हुए लग रहे हैं और अब राज्य पर शासन करने की स्थिति में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मुद्दों से ध्यान भटकाने की रणनीति’, पीएम मोदी के घुसपैठ वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
हालांकि एक अहम बात यह भी है कि तेजस्वी ने इस बात पर जोर दिया कि विपक्ष की ओर से सीएम चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है लेकिन 15 सितंबर को उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में घोषणा की थी कि तेजस्वी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, चाहे वह मुजफ्फरपुर हो, कांटी हो या बोचहां… ऐसा प्रतीत होता है कि सीट बंटवारे पर कांग्रेस के कड़े रुख और महागठबंधन के सीएम चेहरे के रूप में किसी को भी प्रोजेक्ट करने की बेरुखी से वे नाराज थे।
क्या बताया तेजस्वी यादव ने यात्रा का मकसद
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोज़गारी और महिला सुरक्षा प्रमुख मुद्दे होंगे। हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में तेजस्वी ने सोमवार को कहा था कि इस यात्रा का उद्देश्य रोज़गार सुनिश्चित करने सहित राज्य की सर्वागीण प्रगति सुनिश्चित करने की मांग को उठाना है। हम राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और नए उद्योगों की स्थापना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: सीओ ने जवान को दिया फर्श पर लुढ़कने का ‘दंड’, बीएसएफ ने दिए ‘स्टाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश
पटना के मसौढ़ी में यात्रा के बैनरों से सजी एक बस में बैठे तेजस्वी ने कहा कि मैं इस धरती का ऋणी हूँ जिसने मुझे जन्म दिया। जब तक मैं गरीबों, युवाओं और महिलाओं के अधिकार और न्याय सुनिश्चित कर सकता हूँ, मैं चुप नहीं बैठूंगा। उन्होंने मतदाता अधिकार यात्रा का समर्थन करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया और उनसे इस यात्रा के लिए भी ऐसा ही करने का आग्रह किया।
युवाओं से किया बड़ा वादा
नालंदा के इस्लामपुर में युवाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने महागठबंधन के सत्ता में आने पर बिहार में और ज़्यादा भर्तियां और रोज़गार देने का अपना वादा दोहराया। तेजस्वी ने कहा कि यह तेजस्वी की यात्रा नहीं है, यह बेरोज़गार युवाओं की यात्रा है नए कारखाने लगाने की। यह एक नया बिहार बनाने की यात्रा है जो अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त हो।
यह भी पढ़ें: कुनो में मृत मिली मादा चीता, तेंदुए से लड़ाई में गंवाई जान