Bihar Politics : नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जेडीयू के विजय कुमार चौधरी सहित आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले महागठबंधन सरकार के सीएम के तौर पर इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ”यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था…मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है…” दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है… 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।” बिहार के सियासी बवाल की हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए

Live Updates

बिहार नीतीश कुमार सरकार और आरजेडी-जेडीयू का सियासी ड्रामा जारी है।

14:37 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: हम मजबूत विपक्ष हैं, हम लालू जी के सिपाही – विजय कुमार सिंह

राजद नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि हम नीतीश कुमार पर आश्रित नहीं हैं। जेडीयू की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

14:35 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: फिर से सुशासन स्थापित करेंगे- विजय कुमार सिन्हा

बिहार बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वह राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए काम करेंगे। विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

14:25 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: नीतीश के महागठबंधन से अलग होने का अंदाजा पहले से ही था- झारखंड BJP

BJP की झारखंड इकाई ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर रविवार को कहा कि यह तो होना था क्योंकि जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। भाजपा की झारखंड इकाई के प्रमुख एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने PTI से कहा, ‘‘बिहार की राजनीति में इस तरह के घटनाक्रम का अनुमान पहले से ही था…मुझे आश्चर्य है कि नीतीश कुमार जैसे अनुभवी और ईमानदार नेता उनके (महागठबंधन) के साथ इतने लंबे समय तक कैसे टिके रहे।’’

14:05 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: शपथ कार्यक्रम में शामिल होंगे चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि लंबे समय से हम काम कर रहे थे। कहीं न कहीं ये एक मौका अपने उस विजन को धरातल पर उतारने का। आने वाले दिन में क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस किस चीज को जोड़ा जाता है। इन विषयों पर आने वाले दिनों में इस विषय पर चर्चा होगी। आज शपथ समारोह में शामिल होने जा रहा हूं एनडीए के सहयोगी के तौर पर।

13:44 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: ” नीतीश सबके हैं”

नीतीश के एनडीए में शामिल होते ही बिहार की सड़कों पर नए पोस्टर आ गए हैं।

13:43 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: अपने घर से निकले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने अपने घर से निकले हैं।

13:40 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: बिहार की जनता सोच समझ कर फैसला लेगी- कांग्रेस

कांग्रेस नेता तारीक अनवर ने कहा कि बिहार की जनता पलटी मारने वालों को सबक सिखाएगी।

13:38 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

13:20 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: शाम 5 होगी शपथ

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार में नई सरकार का शपथग्रहण शाम पांच बजे होगा।

13:18 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा- जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश के इस्तीफे का भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इंडिया ब्लॉक को और मजबूत किया जाएगा, ये बात खुद ममता बनर्जी ने कही है. यह (नीतीश कुमार का इस्तीफा) लोगों को और परेशान करेगा और मुझे लगता है कि बिहार के लोग चुनाव में नीतीश कुमार और भाजपा को सही सबक सिखाएंगे… मैं मानता हूं कि यह एक या दो दिन के लिए सुर्खियों में रहेगा, ऐसा नहीं है ‘यह अच्छा नहीं लग रहा कि नीतीश कुमार ने (भारत गठबंधन की) पहली बैठक पटना में बुलाई… उन्होंने सभी बैठकों में भाग लिया।’ लेकिन जैसा मैंने कहा, नीतीश कुमार गिरगिट को कड़ी टक्कर देते हैं.

13:15 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: अब विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा बिहार – नित्यानंद राय

नित्यानंद राय ने कहा कि आज बिहार के लिए महत्वपूर्ण दिन है… अब बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और हम बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे और पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे.

13:14 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: बिहार की जनता नीतीश कुमार को जवाब देगी- जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वह एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. वह कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन वह अपने राजनीतिक रंग बदलते रहते हैं. वह गिरगिटों को कड़ी चुनौती देते हैं. बिहार की जनता उन्हें और उन्हें दिल्ली से नाच नचाने वालों को करारा जवाब देगी। यह स्पष्ट है कि भाजपा, पीएम और एचएम भारत जोड़ो न्याय यात्रा से परेशान हैं…यात्रा से ध्यान हटाने के लिए यह नाटक किया गया है…मैं कहना चाहूंगा कि नीतीश कुमार विश्वासघात करने में माहिर हैं।

13:12 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: बिहार में जीतेंगे सभी चालीस लोकसभा सीटें- रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम पद पर अभी कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में ऐतिहासिक विजय होगी। हम बिहार में सभी चालीस सीटे छोड़ेंगे।

13:00 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: कांग्रेस ने नीतीश की तुलना गिरगिट से की

नीतीश के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उनकी तुलना ‘गिरगिट’ से की और कहा कि राज्य की जनता उनके विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी। उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से डरे हुए हैं और इससे ध्यान भटकाने के लिए यह राजनीतिक नाटक रचा गया।

12:52 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: नीतीश ने किया सरकार बनाने का दावा

नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। उन्होंने राज्यपाल को बीजेपी का समर्थन पत्र सौंप दिया है।

12:38 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

बिहार में बीजेपी के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा राज्य में डिप्टी सीएम होंगे।

12:36 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: तेज प्रताप का नीतीश पर हमला

तेज प्रताप यादव का ट्वीट –

जब भाव न जागा भावों में

उस भावों का कोई भाव नहीं,

ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,

जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,

कहाँ रखी है भाव तेरी,

जिनका ख़्याल तेरी भावों में,

बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,

अपनों के भावों का क्या हुआ।

तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का,

कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥

12:27 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: पहले से पता था नीतीश पलटी मारेंगे – खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें पहले से पता था कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं। इस बारे में लालू यादव और तेजस्वी से बात हुई थी।

12:25 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: NDA विधायक दल की बैठक होगी

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए… अभी NDA की विधायक दल की बैठक होगी।”

12:24 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: बिहार में परिस्थितियां बंगाल जैसी बन रही थीं- संजय जयसवाल

भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, “…जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता… प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है…”

12:02 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: सम्राट चौधरी चुने गए बीजेपी के नेता

पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से लोगों के कल्याण के लिए बीजेपी, जेडीयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। राज्य में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।

11:59 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: तेजस्वी के काम के साथ जनता के बीच जाएंगे- मृत्युंजय तिवारी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जनता मास्टर है। वह सबकुछ देख रही है। वह सबकुछ देख रही है। हम जनता के बीच तेजस्वी यादव के काम के साथ जाएंगे।

11:53 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: गिरिराज सिंह बोले- जंगलराज-2 से बच गया बिहार

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही हो, डेढ़ साल में जंगलराज-2 जैसी स्थिति हो जाती तो बिहार की हालत खराब हो जाती। क्या तेजस्वी यादव सीएम की कुर्सी पर बैठते, यह बहुत मुश्किल होता…। मुझे अब सिर्फ एक बात की चिंता थी, मुझे डर था कि तेजस्वी की ‘ताजपोशी’ के लिए लालू यादव जिस तरह का दबाव उन पर डाल रहे थे – उससे बिहार में फिर से जंगल राज आ जाता। अब इससे मुक्ति मिल गई है। बीजेपी बिहार में जंगल राज नहीं होने देगी…।”

11:47 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: अजय आलोक ने कहा- ‘बिहार को जंगल राज के हवाले नहीं छोड़ सकते’

बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा ‘बिहार को जंगल राज के हवाले नहीं छोड़ सकते। इसलिए ऐसा होना जरूरी था।’

11:36 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: नीतीश कुमार बोले- विधायकों ने कहा- सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था

बिहार के निवर्तमान सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा, “यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था…मैं सभी से बातें कीं। मैंने उन सभी की बातें सुनीं। आज, सरकार भंग कर दी गई है…।”

11:31 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: नीतीश कुमार बोले- राज्य सरकार को भंग कर दें गवर्नर

बिहार में जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन से बाहर निकलने पर मीडिया से कहा, “आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है।”

11:01 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन बोले- जनता के मन की बात सुनूंगा

बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मैं मन की बात सुनने जा रहा हूं…बिहार के लोगों के ‘मन’ में क्या है- ये हम मन की बात में सुनेंगे…।”

10:44 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: सीएम नीतीश कुमार ने किया इस्तीफे का ऐलान, जा रहे राजभवन

बिहार की राजधानी पटना में राजभवन और मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई। मीडिया के सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह जेडीयू विधायकों की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। कुछ देर में वे राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे।

09:58 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: जेडीयू सांसद लेशी सिंह बोलीं- पूरी पार्टी नीतीश कुमार के साथ

बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर जेडीयू सांसद लेशी सिंह ने कहा, ”बैठकें होती रहती हैं। आज की बैठक में हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार पार्टी और राज्य के पक्ष में जो भी फैसला लेंगे, हम उसके साथ खड़े रहेंगे।”

09:25 (IST) 28 Jan 2024
Bihar Politics LIVE: बीजेपी विधायक राम सिंह बोले- बिहार में जीतेंगे सभी 40 सीटें

बिहार बीजेपी के विधायक रविवार को बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे। विधायक राम सिंह ने बताया, “लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं। ऊपर से जो फैसला आएगा उसे लागू किया जाएगा। जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं…हम सभी 40 सीटें जीतेंगे…।”

बिहार में रविवार (28 जनवरी 2024) का दिन राजनीति के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है। जेडीयू नेता नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।