Bihar Politics : नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जेडीयू के विजय कुमार चौधरी सहित आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले महागठबंधन सरकार के सीएम के तौर पर इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ”यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था…मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है…” दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है… 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।” बिहार के सियासी बवाल की हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए–
बिहार नीतीश कुमार सरकार और आरजेडी-जेडीयू का सियासी ड्रामा जारी है।
राजद नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि हम नीतीश कुमार पर आश्रित नहीं हैं। जेडीयू की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
#WATCH | RJD MLA Vijay Kumar Singh says, "There is no need to worry because we are a strong opposition and we are the largest party and will fight the government strongly. We are Lalu Yadav's soldiers…" pic.twitter.com/VjWZyydIZH
— ANI (@ANI) January 28, 2024
बिहार बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वह राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए काम करेंगे। विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | Patna | Deputy Leader of Bihar BJP legislative party, Vijay Sinha – who is likely to take oath as Deputy CM today – says, "We are determined to re-establish good governance by giving a farewell to RJD." pic.twitter.com/EgltEWaW1W
— ANI (@ANI) January 28, 2024
BJP की झारखंड इकाई ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर रविवार को कहा कि यह तो होना था क्योंकि जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। भाजपा की झारखंड इकाई के प्रमुख एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने PTI से कहा, ‘‘बिहार की राजनीति में इस तरह के घटनाक्रम का अनुमान पहले से ही था…मुझे आश्चर्य है कि नीतीश कुमार जैसे अनुभवी और ईमानदार नेता उनके (महागठबंधन) के साथ इतने लंबे समय तक कैसे टिके रहे।’’
चिराग पासवान ने कहा कि लंबे समय से हम काम कर रहे थे। कहीं न कहीं ये एक मौका अपने उस विजन को धरातल पर उतारने का। आने वाले दिन में क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस किस चीज को जोड़ा जाता है। इन विषयों पर आने वाले दिनों में इस विषय पर चर्चा होगी। आज शपथ समारोह में शामिल होने जा रहा हूं एनडीए के सहयोगी के तौर पर।
#WATCH | On JD(U) joining NDA and Nitish Kumar set to take oath as Bihar CM again, Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan says, "…I will attend the oath ceremony today as an NDA ally. It is a matter of joy that NDA is coming to power in Bihar…We too have a… pic.twitter.com/07J0gmKRWj
— ANI (@ANI) January 28, 2024
नीतीश के एनडीए में शामिल होते ही बिहार की सड़कों पर नए पोस्टर आ गए हैं।
VIDEO | A banner with photos of Nitish Kumar and PM Modi was seen in Patna earlier today. #NitishKumar #BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/5bKCR2aTZr
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2024
तेजस्वी यादव ने अपने घर से निकले हैं।
VIDEO | Visuals of RJD leader @yadavtejashwi leaving from his residence in Patna.#NitishKumar #BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/3l66x6tUva
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2024
कांग्रेस नेता तारीक अनवर ने कहा कि बिहार की जनता पलटी मारने वालों को सबक सिखाएगी।
#WATCH | On Nitish Kumar and JD(U) joining NDA, Congress leader Tariq Anwar says, "…We hope that the people of Bihar will make a decision with a lot of deliberation this time and reject such parties and leaders who act against their sentiments." pic.twitter.com/JwXhjJakUY
— ANI (@ANI) January 28, 2024
बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
#WATCH | BJP workers celebrate in Bihar's Patna after Nitish Kumar & BJP stake claim to form the govt in the state#BiharPolitics pic.twitter.com/KXhk41r2Hd
— ANI (@ANI) January 28, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार में नई सरकार का शपथग्रहण शाम पांच बजे होगा।
Bihar | Led by the Acting Chief Minister Nitish Kumar, leaders of JD(U), BJP, HAM and an Independent MLA met Governor Rajendra Arlekar and staked their claim to form the Government in the state. pic.twitter.com/W2IPYqORe8
— ANI (@ANI) January 28, 2024
जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश के इस्तीफे का भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इंडिया ब्लॉक को और मजबूत किया जाएगा, ये बात खुद ममता बनर्जी ने कही है. यह (नीतीश कुमार का इस्तीफा) लोगों को और परेशान करेगा और मुझे लगता है कि बिहार के लोग चुनाव में नीतीश कुमार और भाजपा को सही सबक सिखाएंगे… मैं मानता हूं कि यह एक या दो दिन के लिए सुर्खियों में रहेगा, ऐसा नहीं है ‘यह अच्छा नहीं लग रहा कि नीतीश कुमार ने (भारत गठबंधन की) पहली बैठक पटना में बुलाई… उन्होंने सभी बैठकों में भाग लिया।’ लेकिन जैसा मैंने कहा, नीतीश कुमार गिरगिट को कड़ी टक्कर देते हैं.
#WATCH | When asked if Nitish Kumar-JD(U)'s exit from INDIA Alliance will have an impact, Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "This will not have any impact on Bharat Jodo Nyay Yatra. INDIA bloc will be further strengthened, Mamata Banerjee… pic.twitter.com/Vl6xHi4O1w
— ANI (@ANI) January 28, 2024
नित्यानंद राय ने कहा कि आज बिहार के लिए महत्वपूर्ण दिन है… अब बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और हम बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे और पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे.
#WATCH | On Nitish Kumar joining NDA, Union Minister and BJP MP Nityanand Rai says, "Today is an important day for Bihar… Now Bihar will move forward on the path of development and we will win all 40 Lok Sabha seats of Bihar and PM Modi will be elected PM for the third time."… pic.twitter.com/kdR2BeSlEP
— ANI (@ANI) January 28, 2024
जयराम रमेश ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वह एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. वह कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन वह अपने राजनीतिक रंग बदलते रहते हैं. वह गिरगिटों को कड़ी चुनौती देते हैं. बिहार की जनता उन्हें और उन्हें दिल्ली से नाच नचाने वालों को करारा जवाब देगी। यह स्पष्ट है कि भाजपा, पीएम और एचएम भारत जोड़ो न्याय यात्रा से परेशान हैं…यात्रा से ध्यान हटाने के लिए यह नाटक किया गया है…मैं कहना चाहूंगा कि नीतीश कुमार विश्वासघात करने में माहिर हैं।
#WATCH | Jalpaiguri, West Bengal | Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "It is not surprising that Nitish Kumar has resigned. He is a seasoned politician. He has been a Chief Minister for several years. But he keeps changing his political… pic.twitter.com/fRB0TTBLM8
— ANI (@ANI) January 28, 2024
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम पद पर अभी कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में ऐतिहासिक विजय होगी। हम बिहार में सभी चालीस सीटे छोड़ेंगे।
#WATCH | On INDIA alliance and Bihar political situation, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, " If the main man (Nitish Kumar) behind this alliance says so, then there was no future (for INDIA alliance). There is no vacancy for the Prime Ministerial post. BJP will have a historic… pic.twitter.com/fdaCiw270B
— ANI (@ANI) January 28, 2024
नीतीश के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उनकी तुलना ‘गिरगिट’ से की और कहा कि राज्य की जनता उनके विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी। उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से डरे हुए हैं और इससे ध्यान भटकाने के लिए यह राजनीतिक नाटक रचा गया।
नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। उन्होंने राज्यपाल को बीजेपी का समर्थन पत्र सौंप दिया है।
Nitish Kumar submits BJP's letter of support to Governor Rajendra Arlekar, Governor accepts the letter. https://t.co/ObsS1JlYbr
— ANI (@ANI) January 28, 2024
बिहार में बीजेपी के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा राज्य में डिप्टी सीएम होंगे।
#WATCH | Bihar BJP Spokesperson Sumit Shashank says, "…Samrat Choudhary and Vijay Sinha to be the Deputy Chief Ministers of Bihar…"#biharpolitcs pic.twitter.com/aChRQB4yh5
— ANI (@ANI) January 28, 2024
तेज प्रताप यादव का ट्वीट –
जब भाव न जागा भावों में
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी,
जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।
तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का,
कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥
जब भाव न जागा भावों में,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।
तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें पहले से पता था कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं। इस बारे में लालू यादव और तेजस्वी से बात हुई थी।
VIDEO | "We spoke to Lalu Prasad and Tejashwi Yadav, and they also believed that he (Nitish Kumar) would leave the alliance (Mahagathbandhan) soon. We tried to keep him with us, but we knew about this from the start that he would leave (the alliance)," says Congress president… pic.twitter.com/AOh4UiFiyR
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2024
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए… अभी NDA की विधायक दल की बैठक होगी।”
पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से लोगों के कल्याण के लिए बीजेपी, जेडीयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। राज्य में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।
#WATCH | Patna | BJP National General Secretary Vinod Tawde says, "…In the legislative party meeting…all MLAs unanimously passed the proposal to form the NDA government in Bihar with BJP, JD(U) and other NDA allies for the welfare of the people in the state. Samrat Chaudhary… pic.twitter.com/EJP4mbmzZn
— ANI (@ANI) January 28, 2024
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जनता मास्टर है। वह सबकुछ देख रही है। वह सबकुछ देख रही है। हम जनता के बीच तेजस्वी यादव के काम के साथ जाएंगे।
#WATCH | After the resignation of Nitish Kumar as the CM of Bihar, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "What was left with him? Public is the master. It watches everything and it will demand an account for everything…The work done by Tejashwi Yadav – janata ke beech jayenge aur… pic.twitter.com/K2adCA59Bq
— ANI (@ANI) January 28, 2024
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही हो, डेढ़ साल में जंगलराज-2 जैसी स्थिति हो जाती तो बिहार की हालत खराब हो जाती। क्या तेजस्वी यादव सीएम की कुर्सी पर बैठते, यह बहुत मुश्किल होता…। मुझे अब सिर्फ एक बात की चिंता थी, मुझे डर था कि तेजस्वी की ‘ताजपोशी’ के लिए लालू यादव जिस तरह का दबाव उन पर डाल रहे थे – उससे बिहार में फिर से जंगल राज आ जाता। अब इससे मुक्ति मिल गई है। बीजेपी बिहार में जंगल राज नहीं होने देगी…।”
बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा ‘बिहार को जंगल राज के हवाले नहीं छोड़ सकते। इसलिए ऐसा होना जरूरी था।’
बिहार के निवर्तमान सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा, “यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था…मैं सभी से बातें कीं। मैंने उन सभी की बातें सुनीं। आज, सरकार भंग कर दी गई है…।”
बिहार में जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन से बाहर निकलने पर मीडिया से कहा, “आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है।”
बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मैं मन की बात सुनने जा रहा हूं…बिहार के लोगों के ‘मन’ में क्या है- ये हम मन की बात में सुनेंगे…।”
बिहार की राजधानी पटना में राजभवन और मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई। मीडिया के सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह जेडीयू विधायकों की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। कुछ देर में वे राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे।
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर जेडीयू सांसद लेशी सिंह ने कहा, ”बैठकें होती रहती हैं। आज की बैठक में हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार पार्टी और राज्य के पक्ष में जो भी फैसला लेंगे, हम उसके साथ खड़े रहेंगे।”
बिहार बीजेपी के विधायक रविवार को बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे। विधायक राम सिंह ने बताया, “लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं। ऊपर से जो फैसला आएगा उसे लागू किया जाएगा। जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं…हम सभी 40 सीटें जीतेंगे…।”
बिहार में रविवार (28 जनवरी 2024) का दिन राजनीति के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है। जेडीयू नेता नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
