बिहार की राजधानी पटना में पुलिस-प्रशासन का बर्बर रवैया सामने आया है। यहां टीईटी की परीक्षा कराने को लेकर हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पटना जिला के एडीएम केके सिंह ने घसीटा ही नहीं, बल्कि अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां बरसाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसी दौरान पटना एडीएम ने छात्र को जमीन पर गिराकर उस पर लाठियां बरसाईं। छात्र के हाथ में तिरंगा था, जिसे वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने छीन लिया और एडीएम छात्र पर बेरहमी से लाठी बरसाते कैमरे में कैद हो गए। पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल भी हुए हैं।

घटना पर भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ’20 लाख नौकरियाँ देने की बात करने वाले नीतीश कुमार की पुलिस ने पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी को अमानवीय तरीके से मारा।

बिहार की सरकार और उसके अधिकारी ने न सिर्फ शिक्षक के चेहरा को लहूलुहान कर दिया बल्कि तिरंगे का भी अपमान किया।’

बता दें, बिहार में हाल ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है। तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी एनडीए सरकार के दौरान छात्रों पर प्रदर्शन के दौरान होने वाले लाठीचार्ज का विरोध करती आई है और इस मुद्दे को वह अग्निवीर प्रदर्शन के दौरान कई बार उठा चुके हैं।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सत्ता में आते ही युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का भी वादा किया है, लेकिन अब उन्हीं के पुलिस अभ्यर्थियों के साथ बर्बर तरीके से पेश आ रही है।

बता दें, बिहार में नई सरकार बनने के बाद राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार बन गई। अब सभी को रोजगार मिलेगा। लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। तेजस्वी ने जो 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, वो अब दिया जाएगा।