केरल के राज्यपाल रहे आरिफ मोहम्मद खान ने आज बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है। बीते दिनों पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार के राज्यपाल रहे राजेंद्र आर्लेकर की जगह आरिफ मोहम्मद खान को नया राज्यपाल नियुक्त किया था। आरिफ मोहम्मद खान के रूप में बिहार को 26 साल बाद एक बार फिर मुसलमान राज्यपाल मिला है। BPSC परीक्षा को लेकर पिछले 15 दिन से आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के बीच अभ्यर्थियों ने ऐलान किया है कि 3 जनवरी को वो सभी सीएम आवास का घेराव करेंगे। इसको लेकर प्रदेश लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। वहीं बीपीएससी चेयरमैन का कहना है कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है। आंदोलन कर रहे छात्रों पर पिछले दिनों पुलिस ने पानी की बौछारें फेंकी थी। साथ ही लाठीचार्ज भी किया था। लेकिन भी अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं है।

ठंड का प्रभाव पूरे देश में देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर यूपी-बिहार जैसे राज्यों पर मुख्य रूप से पढ़ रहा है। इसी के बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड होने वाली है। 15 जनवरी तक प्रदेश भर में शीतलहर का प्रभाव भी दिखने वाला है।

यूपी से जुड़ी सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Live Updates
19:39 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: यहआमरण अनशन अहंकारी सरकार के खिलाफ है- प्रशांत किशोर

Bihar News Today LIVE: BPSC छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर, जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "... यह अहंकारी सरकार (बिहार की) के खिलाफ है, जिसके नेता सीएम नीतीश कुमार ने छात्रों से मिलना भी उचित नहीं समझा, जबकि छात्रों ने आंदोलन वापस लेने पर सहमति जताई है, अगर सीएम कहते हैं कि परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकतीं... छात्रों को अधिकारियों ने पीटा... हमारे जैसे लोगों के लिए केवल एक ही रास्ता है, इसलिए मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहा हूं..."

18:36 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, नीतीश सरकार को दिया था 48 घंटे का अल्टीमेटम

Bihar News Today LIVE: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा के विवाद को लेकर प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इस अल्टीमेटम के बाद वह पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठ गए हैं। उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी जुटे हुए हैं, जो बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और अभ्यर्थियों की मांगों को मानने की मांग कर रहे हैं।

14:25 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: बीजेपी बोली- नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बनेगी सरकार

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने लालू यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी, जिसमें बीजेपी और अन्य सभी के मार्गदर्शन में एनडीए की सरकार बनेगी. हम चट्टान की तरह मजबूत खड़े हैं। पिछले उपचुनाव में लालू यादव 4-0 से हार गए थे, और आगामी चुनाव में, वे फिर से बाहर हो जाएंगे।

13:55 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: लल्लन सिंह बोले-हम एनडीए के साथ मजबूती से हैं

राजद प्रमुख लालू यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह ने कहा है कि हम (जेडीयू) एनडीए के साथ हैं और पूरी दृढ़ता के साथ हैं। लोग क्या कहते हैं, इस पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लोग जो चाहें कह सकते हैं। ये बात लल्लन सिंह ने लालू यादव के नीतीश कुमार पर दिए बनाया की प्रतिक्रिया में कही।

12:20 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: नीतीश कुमार को लेकर लालू और तेजस्वी के सूर अलग-अलग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लालू प्रसाद यादव के परिवार में मतभेद देखने को मिल रहा है। एक तरह नए साल के मौके पर लालू ने नीतीश के साथ गठबंधन करने और उनको माफ करने की बात कही गई। जबकि आज उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री है। उनको इस साल होने वाले चुनाव में सत्ता से बेदखल किया जाएगा।

11:58 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: नीतीश की नो एंट्री

राजद के नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि आप लोग पत्रकार पूछते रहते हैं कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन हो सकता है। इस पर लालू प्रसाद और क्या कहेंगे। उन्होंने आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा। अब नीतीश कुमार के साथ गठबंधन नहीं हो सकता। ये बात तेजस्वी ने पार्टी अध्यक्ष लालू यादव के बयान पर दिया है। लालू ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं।

11:27 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ

आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

10:26 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: आज शपथ लेंगे आरिफ मोहम्मद खान

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि आज मैं शपथ लूंगा। उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि जिन्होंने देश को आजादी दिलाई है उन लोगों के आशीर्वाद की हम सभी को जरूरत है।

10:21 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: आरिफ मोहम्मद खान ने पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धांजलि

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने देश के पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित की है।

10:18 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: अब रजिस्ट्री के साथ ही हो जाएगा दाखिल खारिज

बिहार सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए यूपी और एमपी जैसी व्यवस्था शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार के दो विभागों के समन्वय से नई व्यवस्था लागू होगी। यानी अब रजिस्ट्री के साथ ही दाखिल खारिज भी हो जाएगा।

09:25 (IST) 2 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: पटना डीएम ने जारी किया निर्देश

बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों को सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक चलाने के निर्देश दिए हैं।

23:28 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: वैशाली में सुधा डेयरी की गाड़ी अनियंत्रित होकर मारी टक्कर, कई लोग घायल

Bihar News Today LIVE: बिहार के वैशाली में सुधा डेयरी की गाड़ी अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

20:40 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: हम नए साल में नई सरकार बनाएंगे- तेजस्वी

Bihar News Today LIVE: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "... नए साल में हमने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन खत्म कर देंगे। हम नए साल में नई सरकार बनाएंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी... जहां अफसरशाही को खत्म किया जाएगा... यदि सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ होगा तो हम इस संकल्प में जरूर कामयाब होंगे... इस नए साल में हमें बिहार को आगे बढ़ाना है..."

18:24 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राबड़ी आवास पहुंचे, तेजस्वी भी गए थे गवर्नर हाउस

Bihar News Today LIVE: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल बुधवार को आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) राबड़ी आवास पहुंचे हैं। वो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से नववर्ष पर मुलाकात करने पहुंचे हैं। राज्यपाल के राबड़ी आवास जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राजभवन में गवर्नर से जाकर मुलाकात की थी। हालांकि प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल का राबड़ी आवास जाना सही नहीं था, लेकिन अभी उन्होंने शपथ ग्रहण नहीं किया है।

राज्यपाल का लालू-राबड़ी ने किया स्वागत

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने स्वागत किया और नव वर्ष की बधाई दी. वहीं आरिफ मोहम्मद खान ने राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ लालू परिवार को नए साल की मुबारकबाद दी।बिहार के नवनियुक्त उसके बाद राज्यपाल लालू यादव और उनके परिवार से मिलकर वापस निकल गए. लालू आवास में उनकी मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों से हुई।

17:14 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: आरजेडी ने जारी किया पोस्टर

नए साल में आरजेडी ने नया पोस्टर जारी किया है। जिसपर लिखा है, 'आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग।'

13:43 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: सीएम नीतीश ने मां को दी श्रद्धांजलि

सीएम नीतीश कुमार ने नालन्दा में अपनी माँ की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

13:01 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: लालू प्रसाद ने नए साल पर दी शुभकामनाएं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने नए साल पर सभी को शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को जन्मदिन की भी बधाई दी है।

12:32 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: पुष्पम प्रिया चौधरी ने हटाया मास्क

'द प्लुरल्स पार्टी' की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने चेहरे से मास्क हटा दिया है।

11:31 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: रोहतास में भीषण सड़क हादसा

रोहतास में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।

11:26 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: मंत्री रत्नेश सदा का हुआ एक्सीडेंट

मॉर्निंग वॉक पर निकले बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश सदा का रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में मंत्री सदा समेत 4 सुरक्षागार्ड चोटिल हुए है।

09:56 (IST) 1 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: बारिश होने की उम्मीद

मौसम विभाग ने नए साल को लेकर बताया है कि 1 जनवरी को प्रदेश के 25 जिलों मे बारिश हो सकती है। साथ ही ठंड भी बढ़ने का अनुमान है।