केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के काफिले में चल रही एक एस्कॉर्ट वाहन का रविवार को एक्सीडेंट (accident) हो गया इस हादसे में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। ये हादसा तब हुआ जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर से पटना (Buxar to Patna) जा रहे थे।
अश्विनी चौबे ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी अश्विनी चौबे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में अश्विनी चौबे अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से उनके बारे में पूछ रहे थे। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी के चेहरे से खून गिर रहा था। केंद्रीय मंत्री ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने को कहा। इस दौरान पुलिसकर्मी ने कहा कि उसका हथियार एक्सीडेंटल गाड़ी में है, जिसपर चौबे कहते हैं कि मैं देख लूंगा, पहले तुम अस्पताल जाओ।
हादसे में सभी सुरक्षित- अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हादसे में सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने लिखा, “बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में कारकेड में चल रही क़ोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं। घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं।”
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों और चालक को डुमराव सदर अस्पताल (Dumrao Sadar Hospital) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अधिक चोटों वाले दो पुलिसकर्मियों को पटना के अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान (All India Medical Sciences) में स्थानांतरित कर दिया गया।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी का हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि 7 जनवरी को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister) का काफिला बहादुरगढ़ स्थित कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (Kundli Manesar Palwal Expressway) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एक ट्रक की टक्कर लगने के बाद काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रही अनिल विज की गाड़ी से टकरा गई। लेकिन दुर्घटना केवल गाड़ियों के टकराने तक ही सीमित रही। किसी को चोट नहीं आई और कुछ देर बाद मंत्री गुड़गांव के लिए रवाना हो गए।