प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में थे। यहां उन्होंने गंगा नदी पर बने 1.86 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल का भी उद्घाटन किया। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित इस पुल के जरिये पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा।

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुल पर खड़े हुए और अपना गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन किया। यह पुल पुराने दो लेन वाले जर्जर रेल-सह-सड़क पुल ‘राजेन्द्र सेतु’ के समानांतर बनाया गया है, जो काफी खराब स्थिति में है। खराब हालत में होने के कारण भारी वाहनों को अपना मार्ग बदलना पड़ता है।

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “नये पुल से उत्तर बिहार (बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया) और दक्षिण बिहार (शेखपुरा, नवादा और लखीसराय) के बीच यात्रा करने वाले भारी वाहनों के लिए 100 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त यात्रा दूरी कम हो जाएगी। इससे क्षेत्र के अन्य भागों में यातायात जाम को कम करने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि इन वाहनों को रास्ता बदलकर जाना पड़ता था।”

यह भी पढ़ें: मगध है बीजेपी-एनडीए का सबसे कमजोर किला, तमाम सौगातों के जरिए पीएम मोदी ने की 48 सीटों को साधने की कोशिश

बिहार में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी? जानिए बड़ी बातें

  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि दोनों विपक्षी दल संविधान (130वां संशोधन) विधेयक के खिलाफ हैं क्योंकि उनके अधिकतर नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं। उन्होंने परोक्ष रूप से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा, “हमने एक खेदजनक स्थिति देखी है जिसमें सत्ता में बैठे लोग जेल से सरकार चला रहे हैं, सलाखों के पीछे से फाइलों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, संवैधानिक मर्यादा की धज्जियां उड़ा रहे हैं।”
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया, “इसलिए हमने एक ऐसा कानून लाने का फैसला किया, जिसके तहत अगर कोई भ्रष्ट मुख्यमंत्री या यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री 30 दिन जेल में बिताता है तो उसे बर्खास्त किया जा सकता है। अगर कोई मामूली क्लर्क थोड़े समय के लिए भी जेल में रहता है तो उसे निलंबित कर दिया जाता है। लेकिन जब हम एक कड़ा कानून लेकर आए तो राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल भड़क गए। वे इसलिए नाराज हैं क्योंकि उन्हें अपने पापों की सजा मिलने का डर है।”
  3. बिहार में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य गठबंधन सहयोगी राज्यव्यापी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बिहार के प्रति असंवेदनशील होने का भी आरोप लगाया और कहा कि “इसके एक मुख्यमंत्री ने एक सार्वजनिक रैली में कहा था कि वह राज्य के प्रवासियों को अपने राज्य की धरती पर पैर नहीं रखने देंगे।” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “और ऐसा लग रहा था कि उनका गठबंधन सहयोगी राजद गहरी नींद में सो रहा था और इस अपमान का विरोध करने में असमर्थ था।”
  4. उन्होंने कहा कि बिहार के मगध क्षेत्र में आज 16,000 पक्के मकान दिए गए और उनकी सरकार देश के हर गरीब परिवार को ऐसे आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग सरकार बिहार में रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
  5. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बिहार की धरती पर लिया गया अपना संकल्प बताते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, “अब, यह संदेश स्पष्ट है कि कोई भी आतंकवादी भारत की धरती पर कहीं भी हमला करने के बाद बच नहीं सकता। हमारी मिसाइलें उन्हें पाताल लोक तक खदेड़ देंगी।” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन उसकी कोई भी मिसाइल हमें छू नहीं सकी। हमने उनकी मिसाइलों को तिनके की तरह उड़ा दिया।” 

यह भी पढ़ें: 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर पीएम मोदी की पहली टिप्पणी, कहा- एक चपरासी की नौकरी चली जाती है मगर…