Bihar News: राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा। साथ ही आरोप लगाया कि राज्य भर में हत्याओं और हिंसक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है और राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को तालिबान बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि गया में एक डॉक्टर को गोली मार दी गई। पटना में दो गुटों के बीच खुली गोलीबारी। पटना में एक महिला को गोली मारी गई। रोहतास में एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई। मोदी-नीतीश भाजपा सरकार लाचार। DK टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क!
राजद नेता का यह गुस्सा राज्य भर में हुई कई दिल दहला देने वाली घटनाओं के बाद आया है। अभी हाल ही में हथियार से लैश पांच बदमाशों ने अस्पताल के आईसीयू में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।
कुछ दिन पहले पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में विक्रम झा नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस महीने की शुरुआत में जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की भी दिनदहाड़े इसी तरह की गोलीबारी में हत्या कर दी गई थी और उसके बाद शहर में एक बालू व्यापारी की उसके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी।
विपक्ष के हमलों के बीच वोटर लिस्ट के रिवीजन का काम तेज, चुनाव आयोग को मिले 90% फार्म
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मोदी-नीतीश सरकार बेबस है और अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि संरक्षित गुंडे और अपराधी बेलगाम होकर घूम रहे हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन पर कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने का आरोप लगाया।
हालांकि,बिहार में हो रही हिंसा ने एक नए राजनीतिक टकराव को जन्म दे दिया है, जिसमें विपक्षी राजद-कांग्रेस गठबंधन ने सरकार की आलोचना की है, जबकि एनडीए ने पलटवार करते हुए उन पर जंगल राज की भावना को पुनर्जीवित करने का आरोप लगाया है। वहीं, चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी गिरफ्तारी हुई है।