बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 4049 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से सीतामढी जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 24 हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक मरने वाले 24 मरीजों में खगडिया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, वैशाली, सिवान एवं सीतामढी में दो—दो लोगों की मौत हुई है। मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य में पटना में 260, बेगूसराय में 247, रोहतास में 208, मधुबनी में 195, भागलपुर में 190, जहानाबाद में 161 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। बिहार में अबतक 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 1803 मरीज ठीक हुए हैं।
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रवासियों के आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। राज्य सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में अन्य राज्यों से आए 2903 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक 713 प्रवासी महाराष्ट्र से आए हैं। इसके बाद दिल्ली से 681, गुजरात से 437, हरियाणा से 246 और यूपी से आए 160 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4000 के पार चली गई है। मंगलवार को ही राज्य में कोरोना के 104 नए मरीज मिले हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4049 हो गई है।
राज्य को सीतामढ़ी जिले में मंगलवार कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से सीतामढ़ी जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक मरने वाले 24 मरीजों में खगड़िया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, वैशाली, सिवान एवं सीतामढ़ी में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज शामिल है।
झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 20 मरीज मिले। संक्रमित मरीजों में 16 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। डीसी ने कहा कि सभी संक्रमित लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की पुष्टि हो गई है।
बिहार के जहानाबाद में कोरोना के पांच नए केस मिले हैं। इनमें पुलिस लाइन में 3, कोरंटीन सेंटर में 2 केस शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 164 हो गई है। जबकि 90 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण के 47 नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को इन लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ कर4096 पहुंच गया है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि गोपालगंज हत्या मामले में पुलिस बाहुबली विधायक अमरेंद्र नाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को कब गिरफ़्तार करेगी? तेजस्वी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, '' हम मुख्यमंत्री से पूछते हैं वो एक समय सीमा बताएं कि एसआईटी जाँच कर कब बाहुबली विधायक पांडेय को गिरफ़्तार करेगी? अगर समय नहीं बताया गया तो आंदोलन होगा''। उन्होंने गोपालगंज जिले में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक पांडेय के खिलाफ लंबित अन्य आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि हत्या के साक्ष्य सहित अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं लेकिन उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया जा रहा है?
बिहार सरका ने प्रदेश में क्वारेंटीन सेंटरों में रखने के लिए श्रमिकों का पंजीकरण बंद कर दिया है। सरकार का कहना है कि सूबे में अब तक 28 से 29 लाख लोग आए हैं। 8.77 लाख लोगों को 14 दिनों की मियाद पूरी करने के बाद छुट्टी मिल गई है।
राज्य के कटिहार में मंगलवार को कोरोना के 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 57 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। जिले में मौजूदा समय में अभी कोरोना 93 एक्टिव केस हैं।
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 43 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 717 पहुंच गई है। मंगलवार को रामगढ़ में 5, जमशेदपुर में 3, हजारीबाग और रांची में 4-4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए है। वहीं 24 घंटे में कोरोना के 62 ठीक होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 81413 सैंपल की जांच हो चुकी है।
झारखंड में सोमवार को ‘अनलॉक-1’ में घोषित छूट के तहत ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टेम्पो और हाथ रिक्शे को चलाने की छूट दी गयी लेकिन इनके लिए परिचालन के सख्त नियम जारी किये गये हैं। इन नियमों के तहत ऑटो एवं ई रिक्शा में चालक के अलावा सिर्फ दो और हाथ रिक्शे में एक ही सवारी चलेगी तथा उन्हें सैनेटाइजर रखने के अलावा सभी यात्रियों का विवरण भी रखना होगा। झारखंड के परिवहन सचिव ने आज इन व्यावसायिक वाहनों के परिचालन के लिए अलग से शर्तें (एसओपी) जारी किया जिनका अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
बिहार के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। जिससे वहां हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। एहतियातन अस्पात की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
राजस्थान-127
प. बंगाल-109
तेलंगाना-105
पंजाब-90
कर्नाटक-58
तमिलनाडु-37
मध्यप्रदेश-30
आंध्रप्रदेश-29
चंडीगढ़-20
प्रदेश के गया जिले में अलग-अलग प्रदेशों से 78886 लोग लौटे हैं। इनमें से 27602 लो क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। इनमें से पुरुष 25701 और 1901 महिलाएं शामिल हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 254, बेगूसराय में 245, रोहतास में 208, मधुबनी में 195, भागलपुर में 183, जहानाबाद में 161, मुंगेर में 157, खगडिया में 169, कटिहार में 150, बांका में 118, बक्सर में 117, नालंदा में 110, गोपालगंज में 112, दरभंगा में 104 मामले सामने आए हैं।
मंगलवार को पटना जिले में कोरोना के 6, भागलपुर में 7, खगड़िया में 3, पूर्णिया में 19, गया में 3, सुपौल में 2, बक्सर में एक, सारण में 2, बेगूसराय में एक, गोपालगंज में 2, मुंगेर में एक, शिवहर में एक, अररिया में 12, किशनगंज में 4, मधेपुरा में 8, शेखपुरा में 6, लखीसराय में 18, समस्तीपुर में 6, जमुई में एक और बेगूसराय में एक मामला सामने आया है।
झारखंड में अनलॉक 1 के तहत सरकार ने कई छूट दी हैं। हालांकि इसके बीच सरकार ने गारमेंट्स और फुटवेयर की दुकानें अभी बंद रखने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से व्यापारी नाराज हो गए और उन्होंने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि दो महीने से दुकान बंद है अगर अब दुकानें नहीं खुलेंगी तो परिवार कैसे चलेगा? स्टाफ का वेतन कैसे देंगे?
दरभंगा में 16, कटिहार में 15, खगड़िया में 13, सीवान में 9, पूर्वी चंपारण में 9, सुपौल में 9, भागलपुर में 7, किशनगंज में 6, अररिया में 5, पटना में चार, नवादा में 4, गया में 4, गोपालगंज में 3, सारण में 3, समस्तीपुर में 3, मधेपुरा में 3, जहानाबाद में 3, जमुई में 2, रोहतास में 2, सहरसा में 2, नालंदा में 1, लखीसराय में 1 और कैमूर में एक केस मिला है।
सोमवार को पटना जिले में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। पटना के कंकड़बाग, एनएमसीएच और आलमगंज इलाके में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा पटना के फुलवारी शरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में भी कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं।
बिहार में अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से खगड़िया में 3, बेगूसराय, भोजपुर, पटना, सीवान व वैशाली में 2-2, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8171 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान 204 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई है। इनमें से 97,581 एक्टिव केस हैं और 95,526 इस बीमारी से उबर चुके हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 5598 लोगों की मौत हुई है।
सोमवार को झारखंड के 10 जिलों में 35 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें पूर्वी सिंहभूम में 10, धनबाद में 8, कोडरमा में 4, हजारीबाग में 3, रांची, लोहरदगा, सिमडेगा और गढ़वा में 2-2, गुमला व गिरिडीह में 1-1 केस मिला है।
बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से अब तक कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है। जिन दो मरीजों की मौत हुई हैं, उनमें से एक भागलपुर में 62 साल की महिला और दूसरा बेगूसराय का एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य के कुल कोरोना मरीजों में से 70 फीसदी प्रवासी हैं।
बिहार लौटे और इन दिनों क्वारंटीन चल रहे प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार कंडोम बंटवा रही है। दरअसल सरकार ने लंबे समय के बाद अपने परिवारवालों से मिलने जा रहे लोगों के लिए परिवार नियोजन की योजना बनायी है। क्वारंटीन सेंटर्स में लाखों की संख्या में प्रवासी ठहरे हुए हैं। हेल्थ कॉर्डिनेटर्स की मदद से सेंटर में और आशा वर्कर्स की मदद से घर घर जाकर कंडोम बांटे जा रहे हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार हाल के दिनों में बढ़ी है। बीते 6 जिनों में बिहार में कोरोना के 1375 नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पॉजिटिव पाए गए अधिकतर लोग प्रवासी हैं, जो अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3945 हो गये। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 73 नये मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से खगडिया में तीन, पटना, वैशाली, बेगूसराय, भोजपुर एवं सिवान में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 661 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में सोमवार को संक्रमण के 26 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 661 पर पहुंच गयी। आज देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 661 संक्रमितों में से 461 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 254, बेगूसराय में 245, रोहतास में 208, मधुबनी में 195, भागलपुर में 183, जहानाबाद में 161, मुंगेर में 157, खगडिया में 169, कटिहार में 150, बांका में 118, बक्सर में 117, नालंदा में 110, गोपालगंज में 112, दरभंगा में 104, शेखपुरा में 98, पूर्वी चंपारण में 106, नवादा में 93, भोजपुर में 89, सिवान में 89, पूर्णिया में 86, गया में 81, मधेपुरा में 83, कैमूर में 78, सारण में 79, समस्तीपुर में 75, औरंगाबाद 74, सुपौल में 81, किशनगंज में 72, वैशाली में 69, मुजफ्फरपुर में 66, सहरसा में 67, सीतामढी में 49, पश्चिम चंपारण में 42, अररिया एवं अरवल में 47-47 जमुई में 41, लखीसराय में 38 तथा शिवहर में नौ मामले सामने आए
फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के गैर सरकारी संगठन मीर फाउंडेशन ने उस बच्चे की मदद की जो एक वीडियो में बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मृत मां को उठाने का प्रयास करता नजर आया। बच्चा और उसकी मृत मां का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। पिछले हफ्ते सामने आया यह वीडियो कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के संकट के सबसे हृदय विदारक दृश्यों में शामिल था। शाहरूख खान ने सोमवार को कहा कि अपने माता-पिता को खोना कितना दुखदायी होता है, यह समझते हुए वह हमेशा उस बच्चे की मदद करेंगे। बिहार के बच्चे का वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शाहरूख खान के फाउंडेशन ने बच्चे का पता लगाकर उसकी मदद की।
राजद और कांग्रेस ने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग और फेसबुक लाइव के माध्यम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आगामी नौ जून को प्रस्तावित ‘‘वर्चुअल रैली’’ को लेकर भाजपा पर प्रहार किया है। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दो लाख तक पहुंच गई है, गरीब पैदल चलकर भूखे मर रहे हैं, लेकिन भाजपा नौ जून को डिजिटल रैली आयोजित करेगी।
राज्य सरकार ने प्रदेश में 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के मद्देनजर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मस्जिदों में जाने से बचना चाहिए और घर पर नमाज अदा करनी चाहिए।
बिहार के खगड़िया में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए। इसके अलावा कटिहार में 10, मधुबनी में 5, गोपलगंज और सारण में 3-3, सिवान में 1, किशनगंज में 1, पटना में 2, पूर्वी चंपारण में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह अगले सप्ताह एक ‘‘ऑनलाइन रैली” में राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों के कम से कम एक लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है और इसके अलावा लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी भाषण सुन सकते हैं। उन्होंने कहा,‘‘ इस ऑनलाइन रैली को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमारे डिजिटल प्रचार अभियान की शुरुआत कहा जा सकता है। गृह मंत्री की नौ जून की रैली के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का इसी तरह का सार्वजनिक संबोधन होगा।’’
अनलॉक 1 में झारखंड सरकार ने ऑटो रिक्शा चलाने की इजाजत दे दी है। राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार ई-रिक्शा और रिक्शा जिले के भीतर ही चलेंगी।
झारखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 26 नए मामले सामने आए। इनमें से हजारीबाग में 3, गढ़वा में 2, कोडरमा में 4, लोहरदगा में 2, सिमडेगा में 2, ईस्ट सिंहभूम में 10, रांची में 2 और गुमला में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
बिहार में राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी कर दिये है। नए निर्देश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को लॉकडाउन से पहले की तरह ही ऑफिस आना होगा। नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि सभी कर्मचारी सुबह 10 बजे तक हर हाल में ऑफिस पहुंचे। इससे पहले कोरोना संक्रमण के मद्देजनर जारी किए गए निर्देशों को वापस लेलिया गया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने अपने प्रवासी कामगारों को लद्दाख और अंडमान जैसे दुर्गम स्थानों से वापस लाने में ईमानदार प्रयास किया है और अब उन्होंने उद्योग जगत तथा कार्पोरेट क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वह श्रमिकों को वापस लाने में राज्य सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक ट्वीट में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘अभी भी ऐसे दुर्गम स्थानों में सैकड़ों झारखण्डवासी फंसे हैं। सभी उद्योगों और कॉरपोरेट घरानों से मेरा विनम्र आग्रह है कि जो श्रमिक अपने घर वापस आना चाहते हैं, उन्हें झारखण्ड भेजने में राज्य सरकार को सहयोग करें।’’
कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने इस डबल इंजन की सरकार को बताना चाहिए कि क्या विशेष पैकेज मिला बिहार को। तेजस्वी ने कहा कि इस सरकार को राशन के लिए, सुशासन के लिए और प्रशासन के लिए डिजिटल का इस्तेमाल करना चाहिए था लेकिन ये सरकार चुनाव और भाषण के लिए डिजिटल का इस्तेमाल कर रही है। कितनी शर्म की बात है।
बिहार में नालंदा के क्वारंटीन सेंटर में एक श्रमिक के मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार यह श्रमिक 23 मई को दिल्ली से लौटा था। यह श्रमिक बिहार शरीफ का रहने वाला था। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासन की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि घरों से बिना मास्क कोई भी बाहर नहीं निकले क्योंकि सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी है लेकिन कोरोना वायरस से निपटने के लिए एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम, मास्क लगाने, सैनेटाइजेशन आदि के लिए बनाये गये नियमों में कोई छूट नहीं दी गयी है। मुख्यमंत्री सोरेन ने आज एक ट्वीट में कहा, ‘‘एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियमों का पूरा पालन करें। घर के बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। अपने हाथों को पानी एवं साबुन से 20 सेकेंड तक धोएं।’’ सोरेन ने लोगों को आगाह किया, ‘‘लॉकडाउन में ढील है, लेकिन इन एहतियातों में छूट नहीं है। करबद्ध आग्रह इन नियमों का कड़ाई से पालन करें।’’
बिहार में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस संबंध में 4 मामले भी दर्ज किए। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस दौरान 18 लाख से ज्यादा जुर्माना की वसूली भी की।