बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 4049 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से सीतामढी जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 24 हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक मरने वाले 24 मरीजों में खगडिया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, वैशाली, सिवान एवं सीतामढी में दो—दो लोगों की मौत हुई है। मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य में पटना में 260, बेगूसराय में 247, रोहतास में 208, मधुबनी में 195, भागलपुर में 190, जहानाबाद में 161 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। बिहार में अबतक 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 1803 मरीज ठीक हुए हैं।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रवासियों के आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। राज्य सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में अन्य राज्यों से आए 2903 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक 713 प्रवासी महाराष्ट्र से आए हैं। इसके बाद दिल्ली से 681, गुजरात से 437, हरियाणा से 246 और यूपी से आए 160 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4000 के पार चली गई है। मंगलवार को ही राज्य में कोरोना के 104 नए मरीज मिले हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4049 हो गई है।

 

 

Live Blog

23:19 (IST)02 Jun 2020
सीतामढ़ी में कोरोना से एक मरीज की मौत, मरने वालों की कुल संख्या 24 पहुंची

राज्य को सीतामढ़ी जिले में मंगलवार कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से सीतामढ़ी जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक मरने वाले 24 मरीजों में खगड़िया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, वैशाली, सिवान एवं सीतामढ़ी में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज शामिल है।

23:00 (IST)02 Jun 2020
रामगढ़ जिले में कोरोना के 20 मरीज मिले

झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 20 मरीज मिले। संक्रमित मरीजों में 16 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। डीसी ने कहा कि सभी संक्रमित लोगों की  ट्रेवल हिस्ट्री की पुष्टि हो गई है।

22:32 (IST)02 Jun 2020
जहानाबाद में कोरोना के पांच नए केस मिले

बिहार के जहानाबाद में कोरोना के पांच नए केस मिले हैं। इनमें पुलिस लाइन में 3, कोरंटीन सेंटर में 2 केस शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित  मरीजों की संख्या 164 हो गई है। जबकि 90 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

21:57 (IST)02 Jun 2020
बिहार में कोरोना के 47 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 4100 के करीब

बिहार में कोरोना संक्रमण के  47 नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को इन लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ कर4096 पहुंच गया है।

21:21 (IST)02 Jun 2020
जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी के लिए समय सीमा बताएं मुख्यमंत्री : तेजस्वी

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि गोपालगंज हत्या मामले में पुलिस बाहुबली विधायक अमरेंद्र नाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को कब गिरफ़्तार करेगी? तेजस्वी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, '' हम मुख्यमंत्री से पूछते हैं वो एक समय सीमा बताएं कि एसआईटी जाँच कर कब बाहुबली विधायक पांडेय को गिरफ़्तार करेगी? अगर समय नहीं बताया गया तो आंदोलन होगा''। उन्होंने गोपालगंज जिले में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक पांडेय के खिलाफ लंबित अन्य आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि हत्या के साक्ष्य सहित अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं लेकिन उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया जा रहा है?

20:57 (IST)02 Jun 2020
बिहार में कोरंटीन सेंटरों में रखने के लिए श्रमिकों का पंजीकरण बंद

बिहार सरका ने प्रदेश में क्वारेंटीन सेंटरों में रखने के लिए श्रमिकों का पंजीकरण बंद कर दिया है। सरकार का कहना है कि सूबे में अब तक 28 से 29 लाख लोग आए हैं। 8.77 लाख लोगों को 14 दिनों की मियाद पूरी करने के बाद छुट्टी मिल गई है।

20:29 (IST)02 Jun 2020
कटिहार में कोरोना के 9 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

राज्य के कटिहार में मंगलवार को कोरोना के 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 57 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। जिले में मौजूदा समय में अभी कोरोना 93 एक्टिव केस हैं।

19:48 (IST)02 Jun 2020
झारखंड में कोरोना के 43 नए मरीज मिले

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 43 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 717 पहुंच गई है।  मंगलवार को  रामगढ़ में 5, जमशेदपुर में 3, हजारीबाग और रांची में 4-4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

19:13 (IST)02 Jun 2020
बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 4049 पहुंची, पिछले 24 घंटे में 177 नए मामले

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए है। वहीं 24 घंटे में कोरोना के 62 ठीक होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 81413 सैंपल की जांच हो चुकी है।

18:50 (IST)02 Jun 2020
झारखंड में ऑटो एवं ई-रिक्शा में सिर्फ दो और हाथ रिक्शा में एक सवारी की इजाजत

झारखंड में सोमवार को ‘अनलॉक-1’ में घोषित छूट के तहत ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टेम्पो और हाथ रिक्शे को चलाने की छूट दी गयी लेकिन इनके लिए परिचालन के सख्त नियम जारी किये गये हैं। इन नियमों के तहत ऑटो एवं ई रिक्शा में चालक के अलावा सिर्फ दो और हाथ रिक्शे में एक ही सवारी चलेगी तथा उन्हें सैनेटाइजर रखने के अलावा सभी यात्रियों का विवरण भी रखना होगा। झारखंड के परिवहन सचिव ने आज इन व्यावसायिक वाहनों के परिचालन के लिए अलग से शर्तें (एसओपी) जारी किया जिनका अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

18:18 (IST)02 Jun 2020
महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना के तीन मरीज मिले

बिहार के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। जिससे वहां हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। एहतियातन अस्पात की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

17:40 (IST)02 Jun 2020
इन राज्यों से आए इतने लोग हुए कोरोना संक्रमित

राजस्थान-127
प. बंगाल-109
तेलंगाना-105
पंजाब-90
कर्नाटक-58
तमिलनाडु-37
मध्यप्रदेश-30
आंध्रप्रदेश-29
चंडीगढ़-20

17:26 (IST)02 Jun 2020
गया जिला में अलग-अलग प्रदेशों से 78886 लोग लौटे

प्रदेश के गया जिले में अलग-अलग प्रदेशों से 78886 लोग लौटे हैं। इनमें से 27602 लो क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। इनमें से पुरुष 25701 और 1901 महिलाएं शामिल हैं।

16:53 (IST)02 Jun 2020
COVID-19 in Bihar: पटना समेत इन जिलों में 100 से अधिक मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 254, बेगूसराय में 245, रोहतास में 208, मधुबनी में 195, भागलपुर में 183, जहानाबाद में 161, मुंगेर में 157, खगडिया में 169, कटिहार में 150, बांका में 118, बक्सर में 117, नालंदा में 110, गोपालगंज में 112, दरभंगा में 104 मामले सामने आए हैं।

15:40 (IST)02 Jun 2020
मंगलवार को पटना में 6, भागलपुर में 7 नए मरीज मिले

मंगलवार को पटना जिले में कोरोना के 6, भागलपुर में 7, खगड़िया में 3, पूर्णिया में 19, गया में 3, सुपौल में 2, बक्सर में एक, सारण में 2, बेगूसराय में एक, गोपालगंज में 2, मुंगेर में एक, शिवहर में एक, अररिया में 12, किशनगंज में 4, मधेपुरा में 8, शेखपुरा में 6, लखीसराय में 18, समस्तीपुर में 6, जमुई में एक और बेगूसराय में एक मामला सामने आया है।

13:39 (IST)02 Jun 2020
झारखंड में गारमेंट्स और फुटवेयर्स की दुकानें बंद रखने का आदेश, व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

झारखंड में अनलॉक 1 के तहत सरकार ने कई छूट दी हैं। हालांकि इसके बीच सरकार ने गारमेंट्स और फुटवेयर की दुकानें अभी बंद रखने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से व्यापारी नाराज हो गए और उन्होंने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि दो महीने से दुकान बंद है अगर अब दुकानें नहीं खुलेंगी तो परिवार कैसे चलेगा? स्टाफ का वेतन कैसे देंगे?

12:19 (IST)02 Jun 2020
इन जिलों में मिले कोरोना मरीज

दरभंगा में 16, कटिहार में 15, खगड़िया में 13, सीवान में 9, पूर्वी चंपारण में 9, सुपौल में 9, भागलपुर में 7, किशनगंज में 6, अररिया में 5, पटना में चार, नवादा में 4, गया में 4, गोपालगंज में 3, सारण में 3, समस्तीपुर में 3, मधेपुरा में 3, जहानाबाद में 3, जमुई में 2, रोहतास में 2, सहरसा में 2, नालंदा में 1, लखीसराय में 1 और कैमूर में एक केस मिला है।

12:14 (IST)02 Jun 2020
पटना के इन इलाकों में मिले कोरोना मरीज

सोमवार को पटना जिले में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। पटना के कंकड़बाग, एनएमसीएच और आलमगंज इलाके में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा पटना के फुलवारी शरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में भी कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं।

10:54 (IST)02 Jun 2020
खगड़िया में तीन, बेगूसराय में दो की हुई मौत

बिहार में अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से खगड़िया में 3, बेगूसराय, भोजपुर, पटना, सीवान व वैशाली में 2-2, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

10:17 (IST)02 Jun 2020
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 8171 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8171 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान 204 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई है। इनमें से 97,581 एक्टिव केस हैं और 95,526 इस बीमारी से उबर चुके हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 5598 लोगों की मौत हुई है।

10:11 (IST)02 Jun 2020
झारखंड में सोमवार को 35 नए केस मिले

सोमवार को झारखंड के 10 जिलों में 35 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें पूर्वी सिंहभूम में 10, धनबाद में 8, कोडरमा में 4, हजारीबाग में 3, रांची, लोहरदगा, सिमडेगा और गढ़वा में 2-2, गुमला व गिरिडीह में 1-1 केस मिला है।

09:22 (IST)02 Jun 2020
बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 23 की मौत

बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से अब तक कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है। जिन दो मरीजों की मौत हुई हैं, उनमें से एक भागलपुर में 62 साल की महिला और दूसरा बेगूसराय का एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य के कुल कोरोना मरीजों में से 70 फीसदी प्रवासी हैं।

09:08 (IST)02 Jun 2020
प्रवासी मजदूरों के बीच कंडोम बंटवा रही बिहार सरकार

बिहार लौटे और इन दिनों क्वारंटीन चल रहे प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार कंडोम बंटवा रही है। दरअसल सरकार ने लंबे समय के बाद अपने परिवारवालों से मिलने जा रहे लोगों के लिए परिवार नियोजन की योजना बनायी है। क्वारंटीन सेंटर्स में लाखों की संख्या में प्रवासी ठहरे हुए हैं। हेल्थ कॉर्डिनेटर्स की मदद से सेंटर में और आशा वर्कर्स की मदद से घर घर जाकर कंडोम बांटे जा रहे हैं। 

07:30 (IST)02 Jun 2020
6 दिनों में मिले 1375 नए मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार हाल के दिनों में बढ़ी है। बीते 6 जिनों में बिहार में कोरोना के 1375 नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पॉजिटिव पाए गए अधिकतर लोग प्रवासी हैं, जो अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं।

06:38 (IST)02 Jun 2020
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 3945 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3945 हो गये। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 73 नये मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से खगडिया में तीन, पटना, वैशाली, बेगूसराय, भोजपुर एवं सिवान में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

06:04 (IST)02 Jun 2020
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नये मामले, कुल संख्या 661 हुई

झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 661 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में सोमवार को संक्रमण के 26 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 661 पर पहुंच गयी। आज देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 661 संक्रमितों में से 461 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।

04:45 (IST)02 Jun 2020
बिहार के पटना में कोविड के सबसे अधिक मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 254, बेगूसराय में 245, रोहतास में 208, मधुबनी में 195, भागलपुर में 183, जहानाबाद में 161, मुंगेर में 157, खगडिया में 169, कटिहार में 150, बांका में 118, बक्सर में 117, नालंदा में 110, गोपालगंज में 112, दरभंगा में 104, शेखपुरा में 98, पूर्वी चंपारण में 106, नवादा में 93, भोजपुर में 89, सिवान में 89, पूर्णिया में 86, गया में 81, मधेपुरा में 83, कैमूर में 78, सारण में 79, समस्तीपुर में 75, औरंगाबाद 74, सुपौल में 81, किशनगंज में 72, वैशाली में 69, मुजफ्फरपुर में 66, सहरसा में 67, सीतामढी में 49, पश्चिम चंपारण में 42, अररिया एवं अरवल में 47-47 जमुई में 41, लखीसराय में 38 तथा शिवहर में नौ मामले सामने आए

03:42 (IST)02 Jun 2020
शाहरूख खान के फाउंडेशन ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन से चर्चा में आए बच्चे की मदद की

फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के गैर सरकारी संगठन मीर फाउंडेशन ने उस बच्चे की मदद की जो एक वीडियो में बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मृत मां को उठाने का प्रयास करता नजर आया। बच्चा और उसकी मृत मां का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। पिछले हफ्ते सामने आया यह वीडियो कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के संकट के सबसे हृदय विदारक दृश्यों में शामिल था। शाहरूख खान ने सोमवार को कहा कि अपने माता-पिता को खोना कितना दुखदायी होता है, यह समझते हुए वह हमेशा उस बच्चे की मदद करेंगे। बिहार के बच्चे का वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शाहरूख खान के फाउंडेशन ने बच्चे का पता लगाकर उसकी मदद की।

02:22 (IST)02 Jun 2020
भाजपा की प्रस्तावित ‘वर्चुअल रैली’ को लेकर राजद, कांग्रेस ने हमला बोला

राजद और कांग्रेस ने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग और फेसबुक लाइव के माध्यम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आगामी नौ जून को प्रस्तावित ‘‘वर्चुअल रैली’’ को लेकर भाजपा पर प्रहार किया है। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दो लाख तक पहुंच गई है, गरीब पैदल चलकर भूखे मर रहे हैं, लेकिन भाजपा नौ जून को डिजिटल रैली आयोजित करेगी। 

23:20 (IST)01 Jun 2020
अनलॉक 1: बिहार में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की

राज्य सरकार ने प्रदेश में 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के मद्देनजर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मस्जिदों में जाने से बचना चाहिए और घर पर नमाज अदा करनी चाहिए।

23:00 (IST)01 Jun 2020
खगड़िया में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले

बिहार के खगड़िया में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए। इसके अलावा कटिहार में 10, मधुबनी में 5, गोपलगंज और सारण में 3-3, सिवान में 1, किशनगंज में 1, पटना में 2, पूर्वी चंपारण में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

22:27 (IST)01 Jun 2020
अमित शाह की ‘ऑनलाइन रैली’ के साथ भाजपा बिहार में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी में

केंद्रीय मंत्री अमित शाह अगले सप्ताह एक ‘‘ऑनलाइन रैली” में राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों के कम से कम एक लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है और इसके अलावा लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी भाषण सुन सकते हैं। उन्होंने कहा,‘‘ इस ऑनलाइन रैली को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमारे डिजिटल प्रचार अभियान की शुरुआत कहा जा सकता है। गृह मंत्री की नौ जून की रैली के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का इसी तरह का सार्वजनिक संबोधन होगा।’’

22:00 (IST)01 Jun 2020
झारखंड में ऑटो रिक्शा चलाने की इजाजत

अनलॉक 1 में झारखंड सरकार ने ऑटो रिक्शा चलाने की इजाजत दे दी है। राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार ई-रिक्शा और रिक्शा जिले के भीतर ही चलेंगी।

21:37 (IST)01 Jun 2020
झारखंड में कोरोना के 26 नए मामले मिले

झारखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 26 नए मामले सामने आए। इनमें से हजारीबाग में 3, गढ़वा में 2, कोडरमा में 4, लोहरदगा में 2, सिमडेगा में 2, ईस्ट सिंहभूम में 10, रांची में 2 और गुमला में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

20:37 (IST)01 Jun 2020
बिहार में सरकारी कर्मियों के लिए निर्देश जारी

बिहार में राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी कर दिये है। नए निर्देश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को लॉकडाउन से पहले की तरह ही ऑफिस आना होगा। नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि सभी कर्मचारी सुबह 10 बजे तक हर हाल में ऑफिस पहुंचे। इससे पहले कोरोना संक्रमण के मद्देजनर जारी किए गए निर्देशों को वापस लेलिया गया है।

19:57 (IST)01 Jun 2020
उद्योग एवं कार्पोरेट क्षेत्र श्रमिकों को वापस झारखण्ड भेजने में सहयोग करें: सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने अपने प्रवासी कामगारों को लद्दाख और अंडमान जैसे दुर्गम स्थानों से वापस लाने में ईमानदार प्रयास किया है और अब उन्होंने उद्योग जगत तथा कार्पोरेट क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वह श्रमिकों को वापस लाने में राज्य सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक ट्वीट में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘अभी भी ऐसे दुर्गम स्थानों में सैकड़ों झारखण्डवासी फंसे हैं। सभी उद्योगों और कॉरपोरेट घरानों से मेरा विनम्र आग्रह है कि जो श्रमिक अपने घर वापस आना चाहते हैं, उन्हें झारखण्ड भेजने में राज्य सरकार को सहयोग करें।’’

19:30 (IST)01 Jun 2020
डबल इंजन की सरकार बताए क्या बिहार को विशेष पैकेज मिलाः तेजस्वी

कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने इस डबल इंजन की सरकार को बताना चाहिए कि क्या विशेष पैकेज मिला बिहार को। तेजस्वी ने कहा कि इस सरकार को राशन के लिए, सुशासन के लिए और प्रशासन के लिए डिजिटल का इस्तेमाल करना चाहिए था लेकिन ये सरकार चुनाव और भाषण के लिए डिजिटल का इस्तेमाल कर रही है। कितनी शर्म की बात है।

18:54 (IST)01 Jun 2020
नालंदा के क्वारंटीन सेंटर में युवक की मौत

बिहार में नालंदा के क्वारंटीन सेंटर में एक श्रमिक के मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार यह श्रमिक 23 मई को दिल्ली से लौटा था। यह श्रमिक बिहार शरीफ का रहने वाला था। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासन की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

18:26 (IST)01 Jun 2020
लॉकडाउन में ढील, लेकिन नियमों में छूट नहीं-सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि घरों से बिना मास्क कोई भी बाहर नहीं निकले क्योंकि सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी है लेकिन कोरोना वायरस से निपटने के लिए एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम, मास्क लगाने, सैनेटाइजेशन आदि के लिए बनाये गये नियमों में कोई छूट नहीं दी गयी है। मुख्यमंत्री सोरेन ने आज एक ट्वीट में कहा, ‘‘एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियमों का पूरा पालन करें। घर के बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। अपने हाथों को पानी एवं साबुन से 20 सेकेंड तक धोएं।’’ सोरेन ने लोगों को आगाह किया, ‘‘लॉकडाउन में ढील है, लेकिन इन एहतियातों में छूट नहीं है। करबद्ध आग्रह इन नियमों का कड़ाई से पालन करें।’’

18:01 (IST)01 Jun 2020
बिहार में लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 10 लोग गिरफ्तार

बिहार में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस संबंध में 4 मामले भी दर्ज किए। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस दौरान 18 लाख से ज्यादा जुर्माना की वसूली भी की।