बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। राज्य में कोरोना के 2701 नए मामले सामने आने के साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 65 हजार की तरफ बढ़ रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 64732 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान नालंदा एवं पटना में चार-चार, मुंगेर में दो तथा गया, लखीसराय, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 349 हो गई। वहीं स्थानीय मीडिया के मुताबिक बुधवार को कोरोना से 20 और लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या 369 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1610 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अबतक कुल 42370 लोग ठीक हो चुके हैं। बिहार में कोरोना रिकवरी दर 65.54 प्रतिशत है। 2701 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 21992 है। पिछले 24 घंटे में 51924 जांच की गई हैं। बिहार में अबतक कुछ जांच की संख्या 739078 है।
देश में कोरोना रोगियों की संख्या 18 लाख के पार, जानें लाइव अपडेट
राजधानी में पटना में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भागलपुर में 30, गया में 23, रोहतास में 19, नालंदा में 20, मुंगेर में 17, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 13-13, भोजपुर में 12, सारण एवं समस्तीपुर में 11-11, दरभंगा, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण में 10-10, सिवान एवं वैशाली में 8-8, अररिया, कैमूर एवं नवादा में 7-7, जहानाबाद एवं खगडिया में 5-5 लोग कोरोना महामारी से जान गंवा चुके हैं।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे में कोरोना से 349 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्थानीय मीडिया का कहना है कि बुधवार को कोरोना से 20 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 369 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1610 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अबतक कुल 42370 लोग ठीक हो चुके हैं। बिहार में कोरोना रिकवरी दर 65.54 प्रतिशत है। 2701 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 21992 है। पिछले 24 घंटे में 51924 जांच की गई हैं। बिहार में अबतक कुछ जांच की संख्या 739078 है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में ग्रामीण इलाकों में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने सहमति दे दी है। अब इ स्थानों की घेराबंदी कर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस तरह जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 110 हो गई है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में अभी कोरोना के 2797 केस हैं, जबकि 13 लोगों की जान गई है।
बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां के 7 जिलों में प्रत्येक में दो हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं। हालांकि, जहां बाकी सभी में अभी तीन हजार से कम मामले हैं, वहीं अकेले पटना में 10 हजार केस हैं। इसके चलते पटना के अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ा है। पटना में फिलहाल 3445 एक्टिव केस हैं, जबकि 7011 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं।
झारखंड में कोरोना के केसों में इजाफा जारी है। इस बीच एक चिंता का विषय यह है कि राज्य में इस वक्त एक्टिव केसों की संख्या 8742 है, जो कि ठीक हुए मरीज (5199) से ज्यादा है। इस लिहाज से झारखंड कर्नाटक के बाद दूसरा ऐसा राज्य है, जहां रिकवरी दर फिलहाल 50 फीसदी से भी नीचे है। झारखंड में अभी कुल 14 हजार 70 केस हैं।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 6.19 लाख टेस्ट हुए हैं। भारत में कोरोना के बढ़ते केसों के साथ ही सरकार जल्दी से जल्दी टेस्टिंग तेज करने में जुटी है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 402 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 10 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 65 फीसदी के करीब है। बता दें कि भारत में शुक्रवार को पहली बार कोरोना के 6 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे।
झारखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच 5 अगस्त से राज्य भर के पारा चिकित्सा कर्मी परमानेंट करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। झारखंड राज्य एनआरएचएम (एएनएम एंड जीएनएम) अनुबंध कर्मचारी महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष धानी कुमारी ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती है, वे हड़ताल पर रहेंगे।
भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 52 हजार 509 नए केस दर्ज हुए हैं, वहीं 857 लोगों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों की संख्या अब 19 लाख 8 हजार 255 पहुंच गई है, जबकि 39 हजार 795 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, देश में टेस्टिंग का आंकड़ा भी अब दो करोड़ के पार पहुंच चुका है।
केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने लोगों से कहा है कि 5 अगस्त को लोग हर्षोल्लास से राम मंदिर के भूमिपूजन पर श्री राम का जय गान करें। उन्होंने कहा, श्रीराम के भव्य मन्दिर के निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होगा। उनके लिए परम संतोष का विषय है कि इस आंदोलन में पार्टी के एक कार्यकर्ताओं के रूप में उन्हें भी सक्रिय होने का सौभाग्य मिला।
बिहार में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 38215 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 2464 नए संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62031 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2252 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कुल ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40760 हो गई है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य की रिकवरी रेट भी 64 % से बढ़कर 65.71%हो गई है।
बिहार के पटना स्थित एम्स में 24 घंटे में 32 नए संक्रमित को भर्ती किया गया। जिनमें पटना के 20 मरीज शामिल हैं। एम्स पटना के दो डाक्टर, दो टकनीशियन व एक अन्य डाक्टर भी पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को सबसे ज्यादा 5 मरीज फुलवारीशरीफ में मिले। जिनमें सबजपुरा के दो, नयाटोला, फुलवारीशरीफ, आदर्श नगर के एक-एक मरीज है। इसके अलावा भीखाचक अनीसाबाद, गोलारोड दानापुर, लोहियानगर, मीठापुर, खगौल, पूर्वी बोरिंग रोड, कंकड़बाग, नासरीगंज दानापुर, शफीपुर बसकेटा खुशरूपुर, कांटी फैक्ट्री, दीघा, कुरथौल परसा, जगदेव पथ, राजेन्द्र नगर के एक एक मरीज मिले है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 13 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 349 हो गई। वहीं, संक्रमण के 2,464 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62,031 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पांच, रोहतास में तीन तथा अरवल, भोजपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर एवं शेखपुरा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कोरोना कुल केसों में से 68% पुरुषों की और 32% महिलाओं की मौत हुई है। 50% मृत्यु 60 और इससे अधिक उम्र के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई है। 37% मृत्यु 45-60 साल के मरीजों की हुई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने दी।
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच खबर है कि जमशेदपुर के टीएमएच में कोरोना से चार संक्रमितों की मौत हो गयी है। मरने वालों में सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी शामिल हैं।
झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में मंगलवार 399 COVID19 मामले, 383 रिकवरी/डिस्चार्ज और 1 मौत दर्ज की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 14,070 है, जिसमें 8,742 सक्रिय मामले, 5,199 रिकवरी/डिस्चार्ज और 129 मौतें शामिल हैं
खबरों के मुताबिक राज्य के 14 बाढ़ प्रभावित जिलों के विभिन्न इलाकों में मेडिकल टीम जाएगी और कोरोना की जांच करेगी। इसमें एक टीम में एक डॉक्टर और दो पारा मेडिकल कर्मी रहेंगे। राहत शिविर व सामुदायिक रसोई केंद्र में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की कोरोना जांच की जाएगी।
बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार कोरोना से लड़ने के लिए 15 अगस्त तक प्रतिदिन 50 हजार कोरोना टेस्ट करने की तैयारी में है। इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार यह योजना अपनाई जा रही है।
बिहार में कोरोना वायरस के 2252 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 40760 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 65.71 प्रतिशत हो गई है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20921 है। पिछले 24 घंटे में 38215 जांच की गई है। वहीं अबतक कुल 687154 मामलों की जांच की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में अब तक हमने 2 करोड़ टेस्ट कर लिए हैं। पिछले 24 घंटों में हमने 6,60,000 टेस्ट देश भर में किए हैं। देश में रिकवर हुए लोगों की संख्या एक्टिव केसों से दोगुनी है।
बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के कोरोना संक्रमण के 2464 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 62031 पहुंच गया है।
गोपालगंज में शिविर लगाकर हुई कोरोना जांचकोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर कई लोगों की कोरोना जांच की गई। जिला प्रशासन की तरफ से संक्रमित मिले गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जा है। जबकि सामान्य रूप से संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है।
रांची के होटवार जेल में 18 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गए। कोरोना संक्रमित कैदियों में पूर्व मंत्री एनोस एक्का और राजा पीटर भी शामिल हैं। मालूम हो कि होटवार जेल में 3500 से ज्यादा कैदी बंद है।
बांका के नवादा बाजार के बाबरचक गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शांति भोज के बाद आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ, जहां नर्तकियों के साथ लोगों ने जमकर ठुमके लगाए. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया। कई घंटे चले इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर कार्यक्रम के आयोजक जनक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पश्चिमी चंपारण जिले में मझौलिया थाना के परसा में एक व्यक्ति के श्राद्ध के भोज में भाग लेने वाले 100 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजकिशोर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों ने श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें शामिल कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि कोरोना को लेकर ऑल पार्टी मीटिंग बना दीजिये, कोरोना के खिलाफ हमसब मिलकर लड़ेगे ये कोई राजनीति का मुद्दा नहीं है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के बीच सारण जिले में कोरोना से अब तक 1159 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 632 है। जिले में 204 कंटेन्मेंट जोन घोषित किए गए थे जिनमें से 55 अभी भी एक्टिव हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 36524 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1871 मरीज ठीक हुए। राज्य में पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 2,297 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की की संख्या बढकर 59567 हो गई है।
बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 636 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक राजधानी पटना में 49, भागलपुर में 30, गया में 23, रोहतास में 19, नालंदा में 20, मुंगेर में 17, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 13-13, भोजपुर में 12, सारण एवं समस्तीपुर में 11-11 लोगों की जान गई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य को कोरोना वायरस से निश्चित रूप से खतरा है क्योंकि इसकी आबादी का घनत्व अधिक है और इसलिए सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। बिहार विधानसभा में "कोरोना वायरस और बाढ़" पर सरकार के जवाब के बाद नीतीश ने कहा कि राज्य में इससे निश्चित रूप से खतरा है क्योंकि बिहार में जनसंख्या घनत्व देश में सबसे अधिक है। यह (जनसंख्या घनत्व) राष्ट्रीय औसत से तीन गुणा अधिक है और इसलिए हमें सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है।"
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 125 तक पहुंच गई है। इसके अलावा संक्रमण के 618 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,500 तक पहुंच गई ।
बिहार में रविवार अपराह्न 4 बजे से सोमवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,297 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 59567 हो गई है।
पटना में कोरोना वायरस की चपेट में आकर भाकपा राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने दम तोड़ दिया। उनका पटना स्थित एम्स में निधन हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से नालंदा एवं पटना में चार-चार, मुंगेर में दो तथा गया, लखीसराय, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की जानें गई हैं।
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 336 हो गई। राज्य में अब तक कुल 59,567 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच की निगरानी के लिए मुम्बई आये बिहार के एक आईपीएस अधिकारी को अधिकारियों द्वारा पृथक-वास केंद्र में भेजने को लेकर सोमवार को अपनी असहमति व्यक्त की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कृत्य से जांच (की पारदर्शिता) के बारे में लोगों में ‘‘अविश्वास’’ पैदा होगा। मुम्बई पहुंचने के बाद पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के हाथ पर रविवार रात को बृह्नमुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने 15 अगस्त तक के लिए पृथक-वास की मुहर लगा दी । विधानसभा में विपक्ष के नेता फड़णवीस ने ट्वीट किया, ‘‘ सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर रहस्य को सुलझाने के बजाय ऐसे आचरण से जांच के बारे में बड़ा जनाक्रोश फैलेगा और लोगों के बीच अविश्वास पैदा होगा।’’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा ड्यूटी पर आये अधिकारियों की आवाजाही इस चुनौती भरे दौर में उन्हें पृथक-वास में डालकर रोकी नहीं जा सकती है।
बिहार विधानमंडल ने वर्ष 2020-21 प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण को सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया । बिहार विधानमंडल में वर्ष 2020-21 के लिए 22,777.32 करोड़ रूपये के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण के बारे में उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद में कहा कि अप्रैल में बिहार सरकार ने कोरोना का मुकाबला करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया। इसमें संविदाकर्मी भी शामिल हैं। तमाम परेशानियों के बावजूद राज्य सरकार ने 252.54 करोड़ रुपये का संकल्प जारी कर दिया है।
सरकार ने सोमवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 संबंधी दो करोड़ से अधिक जांच की हैं जो एक ‘‘महत्ववपूर्ण उपलब्धि’’ है। इसने कहा कि संक्रमित लोगों का समय पर पता लगाने और उन्हें समय रहते पृथक-वास में भेजने तथा जल्द उपचार शुरू करने की महत्वपूर्ण रणनीति के तहत इस कवायद को अंजाम दिया गया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि दो अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 3,81,027 नमूनों की जांच रविवार को हुई। भारत में छह जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी।