Kudhni Bypoll: कुढ़नी उपचुनाव की सीट जेडीयू के खाते में जाने के बाद नाराज आरजेडी नेता शेखर सहनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने मुझे भरोसा दिया था कि इस बार टिकट तुमको मिलेगी, लेकिन मुझे न देकर टिकट जेडीयू प्रत्याशी को दे दी गई।

पूर्व आरजेडी नेता शेखर सहनी ने कहा कि 1993 से लेकर हम आरजेडी के विभिन्न पदों पर रहे और पार्टी को मजबूत करने लिए बहुत मेहनत की, लेकिन टिकट मुझे न देकर जेडीयू के उम्मीदवार को दे दी गई। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने मेरी जिंदगी का बहुमूल्य समय बर्बाद कर दिया।आरजेडी को वफादार और मेहनतकश कार्यकर्ता से एलर्जी है। सहनी ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है, क्योंकि मैं अतिपिछड़े समाज से आता हूं, इसलिए आरजेडी ने मुझे टिकट नहीं दिया है।

शनिवार को जेडीयू की ओर से पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाम की घोषणा की गई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कुढ़नी से मनोज कुशवाहा को पार्टी उम्मीदवार बनाने जा रही है। इस मौके पर अब्दुल बारी सिद्दीकी, मदन मोहन झा समेत कई नेता मौजूद थे।

बता दें कि मनोज कुशवाहा 2005 से लेकर 2015 तक जेडीयू के टिकट पर कुढ़नी विधानसभा से चुनाव लड़कर 10 साल लगातार विधायक रह चुके हैं। 2015 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे। उस वक्त जेडीयू के साथ आरजेडी थी और यहां से बीजेपी के केदार गुप्ता विजयी हुए थे। मनोज कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा था।

कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani Vidhan Sabha Seat) पर उप चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। पांच दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए 10 नवंबर से 17 नवंबर तक नामांकन की तारीख है। वहीं अभी तक बीजेपी की तरफ से उम्मीदावार की घोषणा नहीं की गई है। इन सब के बीच महागठबंधन से तय हो गया है कि आरजेडी नहीं बल्कि यहां से जनता दल यूनाइटेड का प्रत्याशी उपचुनाव लड़ेगा। मनोज कुशवाहा कब नामांकन करेंगे अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।