बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच तकरार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं।

चिराग पासवान ने मंगलवार रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। चिराग ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर राज्य की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने लिखा कि बिहार में इस बार लोग नीतीश सरकार के खिलाफ हैं। ऐसे में भाजपा को जदयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। पार्टी के प्रमुख महासचिव अब्दुल खालिक ने एनडीए में कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे अगली बैठक में “बिहार पहले, बिहारी पहले” के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि एलजेपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी ने चिराग पासवान को एनडीए गठबंधन पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। इस संबंध में फैसला हमारी अगली बैठक के बाद होगा। बुधवार की बैठक के बाद जारी एक बयान में, पार्टी ने कहा, ‘चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लिए उठाए गए कदमों के बारे में सभी सदस्यों को बधाई दी।

उन्होंने देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र के बारे में बताया।’ बुधवार को लोजपा नेताओं की एक बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की गई। लोक जनशक्ति पार्टी सूत्रों ने कहा कि पासवान ने नड्डा से मुलाकात में उन्हें यह सुझाव दिया कि भाजपा को नीतीश नीत जनता दल (यूनाइटेड) से एक सीट अधिक पर चुनाव लड़ना चाहिए।

गौरतलब है कि भाजपा, जद(यू) और लोजपा राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल हैं तथा 243 सदसयीय विधानसभा चुनाव के लिये इन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। जद(यू) और भाजपा ने 2019 का लोकसभा चुनाव 17-17 सीटों पर लड़ा था, जबकि शेष छह सीटें लोजपा के लिये छोड़ी थी।

जद(यू) का मानना है कि उसे विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये भाजपा से अधिक सीटें मिलनी चाहिए क्योंकि भगवा पार्टी की तुलना में उसके अधिक विधायक हैं। हालांकि, भाजपा ने सीटों की अपनी संभावित हिस्सेदारी पर कोई आधिकारिक टिप्प्णी नहीं की है।