बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान महागठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद रहे। महागठबंधन ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘तेजस्वी प्रण’ दिया है। घोषणापत्र पेश करते हुए महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बीजेपी और एनडीए को जमकर घेरा। हालांकि तेजस्वी यादव के निशाने पर ज्यादातर बीजेपी रही।
महागठबंधन के घोषणापत्र में क्या वादे?
- गठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर, राज्य के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए एक अधिनियम पारित किया जाएगा।
- पुरानी पेंशन योजना (OPS योजना) लागू की जाएगी।
- माई-बहन मान योजना के तहत, महिलाओं को 1 दिसंबर से 2,500 रुपये प्रति माह और अगले पाँच वर्षों तक 30,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता मिलेगी। प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
- जीविका कैडर की दीदियों को अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने ₹2000 का भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा जीविका कैडर के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा।
- सभी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा।
- आईटी पार्क, स्पेशल इकोनामिक जोन, डेयरी बेस्ड इंडस्ट्रीज, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज, स्वास्थ्य सेवा, कृषि उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स विनिर्माण और पर्यटन के क्षेत्र में कौशल आधारित रोजगार का सृजन किया जाएगा। लघु और मध्यम उद्योग समूह के वित्तीय और कौशल विकास के लिए नीति बनाई जाएगी।
- बिहार में 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी, इंडस्ट्री क्लस्टर, पांच नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे।
- मत्स्य पालन एवं पशुपालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- माई बहन योजना के तहत 1 दिसंबर से हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता महिलाओं को दी जाएगी और अगले 5 वर्षों तक महिलाओं को हर साल ₹30,000 दिए जाएंगे।
- सरकार BETI और MAI योजना लाएगी, जिससे बेटियों के लिए बेनिफिट, एजुकेशन, और ट्रेनिंग और इनकम की व्यवस्था की जाएगी। वहीं माताओं के लिए मकान, अन्न, इनकम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत विधवा और वृद्धजनों को 1500 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी। इसमें हर साल ₹200 की वृद्धि भी की जाएगी।
- दिव्यांगजनों को ₹3000 की मासिक पेंशन दी जाएगी।
- हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्ती दी जाएगी।
- सहारा इंडिया में निवेशकों की फंसी जमा राशि को वापस दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी को जमकर घेरा
तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने देखा है कि बिहार में पहली बार केंद्रीय बलों की 1,500 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। हमें यह भी पता है कि दो-तीन दिन पहले क्या निर्देश दिए गए थे। मैं संविधान की शपथ लेने वाले सभी अधिकारियों से विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि किसी के गलत आदेशों का पालन न करें, तानाशाही न करें, बेईमानी न करें और वोट न चुराएं। इस बार बिहार की जनता, महागठबंधन में हम सभी, सतर्क है। जनता उनकी छल-कपट और तानाशाही की नीति को सफल नहीं होने देगी। वे अपने वोटों की रक्षा करेंगे और बेईमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए हम सभी अधिकारियों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि वे ईमानदारी और बिना किसी पक्षपात के काम करें। बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन के लिए बेताब और उत्सुक है। वे इस अवसर का इंतज़ार कर रहे थे। अब 6 और 11 तारीख को उन्हें वह मौका मिलेगा और इस बार बिहार की जनता इसे नहीं छोड़ेगी।”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर आप एनडीए नेताओं के भाषणों को सुनेंगे तो सिर्फ नकारात्मकता है, कोई भी बिहार को आगे कैसे ले जाए, इस पर कुछ नहीं बोल रहा है। तेजस्वी ने कहा, “नीतीश कुमार एनडीए में कठपुतली की तरह हैं। बीजेपी सिर्फ बिहार के सीएम नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं बनेंगे। चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।भारत गठबंधन ने मुझे सीएम चेहरा घोषित किया है, लेकिन एनडीए ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह घोषित नहीं किया है कि एनडीए का सीएम चेहरा कौन होगा।”
बिहार इस ‘प्रण’ का इंतजार कर रहा था- पवन खेड़ा
घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “महागठबंधन ने सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की घोषणा की। इसने अपना घोषणापत्र भी सबसे पहले जारी किया। इससे पता चलता है कि बिहार को लेकर कौन गंभीर है। हमने पहले दिन से ही तय कर लिया था कि हम बिहार के लिए क्या करेंगे? हमें बिहार को पटरी पर लाना है। आज का दिन बहुत ही शुभ है क्योंकि बिहार राज्य इस ‘प्रण’ का इंतजार कर रहा था।”
अगले 30-35 वर्षों तक लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे- मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे मुकेश सहनी ने इस मौके पर कहा, “आज हमने एक नए बिहार के लिए संकल्प पत्र लॉन्च किया है। अगले 30-35 वर्षों तक हम बिहार के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। हम जनता की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। हम जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। राज्य की जनता महागठबंधन के समर्थन में खड़ी है और हम बिहार में सरकार बना रहे हैं। दूसरी ओर एनडीए के पास कोई ‘संकल्प’ नहीं है।”

— ANI (@ANI)