बिहार में मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है। शुक्रवार को 34 नए मरीज मिलने के बाद ये संख्या 1033 पर पहुंच गई है। पटना के दीघा इलाके में भी कोरोना संक्रमण फैल चुका है। पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। मुंगेर के बाद यह दूसरा जिला है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 100 को पार कर चुकी है। राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुंगेर हैं। यहां अब तक 122 मरीजों की पहचान हुई है। राज्य में जैसे-जैसे प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को 14 जिलों में कोरोना के कुल 34 मामले सामने आए। इनमें पटना के अलावा सीवान, खगड़िया में 5-5, वैशाली, जमुई, मधुबनी में 2-2 और नवादा-लखीसराय में 1-1 संक्रमित का पता चला इसके अलावा मधेपुरा के 7, सहरसा के 3, किशनगंज और सुपौल के 2-2 और भोजपुर में भी एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना संकट के बीच बिहार में चमकी बुखार यानी इन्सेफ्लाइटिस से दो बच्चों की मौत हो गई है। मुजफ्फरपुर के औराई की 8 वर्षीया बच्ची और सकरा की 8 साल की बच्ची ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। ये दोनों PICU में भर्ती थे। मुजफ्फरपुर में अबतक कुल 6 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 23 बच्चे अबतक AES से बीमार हुए हैं।
Coronavirus COVID-19 Tracker India LIVE Latest News Updates:
इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3967 नए केस मिले हैं। इसी के साथ अब पीड़ितों की संख्या 81,970 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक 2649 लोगों की कोरोना से जान गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस भी 51 हजार 401 के आंकड़े पर पहुंच चुके हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा लोगों के ठीक होने के बाद अब तक करीब 28 हजार मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।राज्यों की बात करें तो अभी सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र में ही बनी हुई है। यहां एक दिन में 1602 नए संक्रमित पाए गए हैं।
Highlights
काम के घंटे आठ से बढ़ाकर 12 घंटे करने के बिहार सरकार के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है। लॉकडाउन के बावजूद प्रस्तावित नए श्रम कानून के विरोध में सीटू, एक्टू समेत कई मजदूर ट्रेड यूनियनों ने पटना में जीपीओ गोलंबर से बुद्ध स्मृति पार्क तक विरोध मार्च निकाला। ट्रेड यूनियन के नेताओं ने 12 घंटे तक काम करना वाले नए कानून को गुलाम बनाने वाला बताया और इसे वापस लेने की मांग की।
बिहार के नवादा के रहने वाले राम पुकार पंडित को पत्नी ने फोन पर एक साल के बच्चे की मौत की खबर दी तो हताश,निराश रामपुकार पैदल ही दिल्ली से चल पड़े। लेकिन उनका यह सफर गाजियाबाद के आगे ही नहीं बढ़ पाया, क्योंकि पुलिस ने लाख मिन्नतों के बाद भी उन्हें घर नहीं जाने दिया। उन्होंने तीन दिन तक वहीं सड़क पर रोते हुए गुजारे। पढ़े पूरी खबर...
यूपी के औरैया में अहले सुबह बिहार, झारखंड के प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 15 की हालत गंभीर बनी हुई है। ये दुर्घटना अहले सुबह यूपी के औरैया में हुई। पढ़ें पूरी खबर...
राज्य में जैसे-जैसे प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को 14 जिलों में कोरोना के कुल 34 मामले सामने आए। इनमें पटना के अलावा सीवान, खगड़िया में 5-5, वैशाली, जमुई, मधुबनी में 2-2 और नवादा-लखीसराय में 1-1 संक्रमित का पता चला इसके अलावा मधेपुरा के 7, सहरसा के 3, किशनगंज और सुपौल के 2-2 और भोजपुर में भी एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
पटना के दीघा इलाके में भी कोरोना संक्रमण फैल चुका है। पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। मुंगेर के बाद यह दूसरा जिला है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 100 को पार कर चुकी है।
बिहार में मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है। शुक्रवार को 34 नए मरीज मिलने के बाद ये संख्या 1033 पर पहुंच गई है। राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
बिहार सरकार ने केन्द्र से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन मई अंत तक बढ़ाने की अपील की है। साथ ही श्रमिक विशेष और सामान्य यात्री विमान सेवाओं के अलावा इस दौरान सभी रेल और हवाई सेवाओं को निलंबित रखने की भी अपील की है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र के चौथे चरण के लॉकडाउन के लिए दिशा-निर्देश तय करने के लिए राज्यों से मांगे गए सुझावों में यह अपील की गई। देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त हो रहा है। राज्य सरकार के अधिकतर सुझाव प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा उठाए मुद्दों के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने और मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रमिक विशेष तथा सामान्य यात्री ट्रेनों के अलावा सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित रखने की मांग की है। राज्य सरकार ने कहा कि वह गंभीरता से लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं और आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे। उपरोक्त प्रतिबंध माह अंत तक जारी रहें ताकि राज्य में लौट रहे प्रवासियों से निपटने का समय मिल जाए।’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से लौट रहे प्रवासी राज्य में प्रवेश करने के बाद पैदल यात्रा नहीं करें। उन्होंने कहा कि वाहन उपलब्ध नहीं होने की सूरत में वे नजदीक के पुलिस थाने या प्रखंड (ब्लॉक) कार्यालय को सूचित करें और उनके गंतव्य तक पहुंचाने के प्रबंध किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रबंध का जायजा लेने के दौरान एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह कहा। इस बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद थे। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1,000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं। वहीं, श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलने से भारी संख्या में प्रवासियों के वापस राज्य लौटने के बाद से संक्रमण के नए मामलों में तेजी आयी है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, '' किसी को पैदल यात्रा करने की जरूरत नहीं है। किसी को डरकर चुपके से भी नहीं निकलना चाहिए। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशनों और राज्य की सीमाओं पर बसें लगाई गई हैं।
बिहार सरकार ने 15 से ज्यादा दिनों से गैर-हाजिर 28 चिकित्सा र्किमयों को शुक्रवार को चेतावनी दी और अनुबंध पर काम कर रहे चिकित्सा र्किमयों को तीन दिनों के भीतर काम पर लौटने के लिये कहा तथा ऐसा नहीं करने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभाग नियमित चिकित्सा शिक्षकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और महामारी अधिनियम 1897 की संबंधित धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसे समय में जब विभाग दिन-रात कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में जुटा हुआ है, तब 28 चिकित्सा कर्मी अनधिकृत तरीके ड्यूटी से गैर-हाजिर हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये अनुबंध पर काम करने वाले चिकित्सा अधिकारियों, नर्सों, पैरामेडिकल र्किमयों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अध्ययन और प्रसूति अवकाशों को छोड़ कर सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द करने के आदेश 13 मार्च और 5 अप्रैल को जारी किए थे।
नालंदा में सेवारत 2017 बैच के आईएएस अधिकारी में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राज्य में 30 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 21 पटना के खजपुरा इलाके में तैनात बिहार सैन्य पुलिस की 14वीं बटालियन के हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के 13 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1012 हो गया है। वहीं राज्य में शुक्रवार तक 42,645 सैम्पल की जांच हुई है और कोरोना से अबतक कुल 438 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या एक हजार के पार हो गई है। मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है। जबकि पटना में 100 मरीज होने में एक संख्या ही कम है यहां मरीजों की संख्या 99 हो गई है।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 6 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों का मामला 1005 हो गया। अबतक बिहार में कोरोना से सात लोग दम तोड़ चुके हैं।
बिहार में 4 मई से अब तक कुल 482 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 416 यानी 86 फीसदी मरीज प्रवासी मजदूर हैं। राज्य में अब तक 43 हजार 371 टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 1005 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कल हुए 1456 टेस्ट में 46 मरीज पॉजिटिव आए थे। आज कुल 1707 सैंपल की जांच की जा रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े मजदूरों के संगठन ‘भारतीय मजदूर संघ’ ने 20 मई को देशभर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। मजदूर संघ का कहना है कि वह गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान, ओडिशा, गोवा और महाराष्ट्र में बदले गए लेबर लॉ के प्रावधानों पर आंदोलन करेगी। बिहार सरकार भी श्रम कानूनों में हदलाव की तैयारी कर रही है। पढ़ें पूरी खबर..
इनके अलावा बांका में 14, कटिहार, अरवल, पूर्णिया, शेखपुरा और लखीसराय में 12-12, समस्तीपुर में 11, किशनंगज, सारण और सहरसा में 10-10, मधेपुरा, गया और सुपौल में 9-9, सीतामढ़ी में 7, , वैशाली में 6, अररिया में 4 और शिवहर व जमुई में एक-एक मरीज की पहचान अब तक हुई है।
राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुंगेर हैं। यहां अब तक 122 मरीजों की पहचान हुई है। 99 मरीजों के साथ राजधानी पटना दूसरे नंबर पर है। इनके अलावा रोहतास में 77, नालंदा में 66 और बक्सर में 59 मरीज हैं। अन्य जिलों बेगूसराय में 47, सीवान में 38, खगड़िया में 36, कैमूर में 33, भागलपुर में 33, मधुबनी में 31, भोजपुर में 29, जहानाबाद में 26, पश्चिमी चंपारण में 25, नवादा में 25, गोपालगंज में 24, औरंगाबाद और मुजफ्फरपुर में 18-18, दरभंगा में 16, और पूर्वी चंपारण में 15 मरीजों की पहचान हुई है।
शुक्रवार को 28 ट्रेनों के जरिये करीब 30 हज़ार से ज्यादा प्रवासी मजदूर बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं। इसके लेकर प्रशासन ने खास तैयारी की है। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी को संबंधित प्रखंडों में बने क्वारंटीन सेंटर पर भेजा जाएगा। स्टेशन पर ही सभी ती थर्मल स्क्रीनिंग करने की भी व्यवस्था है। लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे 10 लाख से भी अधिक लोगों को रेलवे ने पिछले 15 दिनों में उन्हें उनके गृह राज्य पहुंचाया है।
बिहार में मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है। शुक्रवार को 6 नए मरीज मिलने के बाद ये संख्या 1005 हो गई। राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है। आज मिले छह मामलों में पांच खगड़िया से हैं जबकि एक मामला सीवान से जुड़ा हुआ है।
पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में 24 घंटे के दौरान दूसरी बार क्वारंटीन सेंटर पर हंगामे औक तोड़फोड़ की खबर है। बेलछी प्रखंड के सकशोहरा उच्च विद्यालय में बनए एक क्वारंटीन सेंटर पर हंगामा कर रहे आवासियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।इससे पहले पंडारक में भी सेंटर पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए लोगों ने कुर्सियां तोड़ दी थीं।
कोरोना संकट के बीच बिहार में चमकी बुखार यानी इन्सेफ्लाइटिस से दो बच्चों की मौत हो गई है। मुजफ्फरपुर के औराई की 8 वर्षीया बच्ची और सकरा की 8 साल की बच्ची ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। ये दोनों PICU में भर्ती थे। मुजफ्फरपुर में अबतक कुल 6 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 23 बच्चे अबतक AES से बीमार हुए हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को लॉकडाउन की वजह से पड़ोसी राज्यों में फंसे श्रमिकों को जल्द से जल्द बिहार वापस लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि छोटे वाहनों, बसों का भी इस्तेमाल कर उन्हें वापस लाया जाय। उन्होंने ट्रेनों की ई अधिकतम क्षमता का भी इस्तेमाल करने के निर्देश दइ हैं। इधर, प्रवासी मजदूरों की वजह से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब यह संख्या 1000 के करीब पहुंच चुकी है।
भारत में कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3967 नए केस मिले हैं। इसी के साथ अब पीड़ितों की संख्या 81,970 पर पहुंच गई है, जबकि 2649 लोगों की कोरोना से जान गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस भी 51 हजार 401 के आंकड़े पर पहुंच चुके हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा लोगों के ठीक होने के बाद अब तक करीब 28 हजार मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
दिल्ली के एक हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट का सैंपल देकर बिहार भागने वाले भाई-बहन का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों की खोज कर उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती किया गया है। इधर सासाराम में गुरुवार को दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाला भी शामिल है।
46 नए मरीजों मे पूर्णिया से 8, लखीसराय और खगड़िया से 6-6, जहानाबाद से 5, मुजफ्फरपुर, नालंदा और बांका से 3-3, शेखपुरा, रोहतास, वैशाली, सुपौल से 2-2, भोजपुर, किशनगंज, भागलपुर और नवादा के एक-एक मरीज शामिल हैं। लखीसराय से सभी छह मामले अलग-अलग इलाकों से हैं।
बिहार में पहली बार कोई आईएएस अधिकारी कोरोना की चपेट में आया है। 2017 बैच के इस अधिकारी की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है। अधिकारी का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यानी स्थानीय स्तर पर किसी संक्रमित के संपर्क में आने से उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है। इससे पहले पटना में एक आईपीएस अधिकारी की भी टेस्टिंग हुई थी लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
बिहार में गुरुवार (14 मई को) 46 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार के करीब यानी 999 हो गया है। बुधवार को भी 74 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ये जानकारी दी है।
कोरोना संकट के बीच बिहार में 33916 शिक्षकों के पदों पर बहाली होगी। बिहार के माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इसमें माध्यमिक विद्यालय में 32916 शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर विषय में 1000 पद पर नियुक्ति की जाएगी।
कोरोना संकट के मद्देनजर घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 30 श्रमिक एक्सप्रेस बिहार आएंगी। इसमें पानीपत से मुजफ्फरपुर, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर, लुधियाना से आरा, जालंधर से गया, घटकेसर से पूर्णिया, करमनाशा से अररिया, अजीत सिंह नगर से कटिहार, चंडीगढ़ से सीतामढ़ी, आनंद विहार से भागलपुर, भटिंडा से मोतिहारी, मुंबई से मुजफ्फरपुर सूरत से छपरा और महाराष्ट्र के भिवंडी से मधुबनी आने वाली ट्रेन शामिल है।
बिहार के वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र की तरफ से घोषित पैकेज के दूसरे हिस्सें में भी बिहार को सर्वाधिक होगा। उन्होंने कहा कि PM किसान योजना से बिहार के 63 लाख किसानों को 6 हज़ार प्रति वर्ष मिल रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित ऐसे किसानों और मछुवारे,पशु पालक अब KCC का लाभ के सकेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से प्रवासी मजदूरों के राशन संबंधी घोषणा का बिहार के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वागत किया है। मोदी ने कहा कि 10 लाख लोग जो लौट कर के बिहार आ रहे हैं उनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे में दो महीने के लिए मुफ्त राशन से उनको राहत पहुंचेगी। 'वन कार्ड वन नेशन' उन्हें दूसरे राज्यों में जहां वो जाएंगे वहां भी लाभ पहुंचाएगा।
बिहार के बक्सर जिले में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी के एक वाहन से शराब की कई बोतलें पुलिस ने बरामद की हैं। कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने वाहन में शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए उनकी कार में सवार चार लोगों के कृत्य पर आश्चर्य जताते हुए आज कहा कि वह इस घटना से अचंभित हैं और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
बिहार में बृहस्पतिवार को 23 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसमें 5 केस जहानाबाद,3 केस मुजफ्फरपुर में मिले। इसके अलावा बांका में 3, नवादा में एक, नालंदा में 3, शेखपुरा में दो, लखीसराय में भी 6 मरीज मिले। इस तरह राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 989 हो गई है।
बिहार में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान राज्य से भी प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। यहां के मधेपुरा से बंगाल के फुलपुर गांव से बुधवार को ईट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर पैदल ही निकल पड़े।
सुपौल में क्वारेंटाइन सेंटर में खराब व्यवस्था को लेकर मजदूरों ने किया सड़क जाम कर दिया। इतना ही नहीं मजदूरों ने अव्यस्था को लेकर खूब हंगामा भी किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से कहा गया है कि गाजियाबाद से और नोएडा से भी ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार सरकार के मुख्य सचिव से बात हो गई है बिहार सरकार उ.प्र. से चलने वाली ट्रेनों को जल्द से जल्द स्वीकार करेगी।
पूर्णिया में 13, कटिहार और अरवल में 12-12, बांका और समस्तीपुर में 11-11, सीवान, सहरसा और शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा और किशनंगज में 9-9, गया में 8, सीतामढ़ी और सुपौल में 7-7, लखीसराय और अररिया में 6-6,, वैशाली में 4 और शिवहर व जमुई में एक-एक मरीज की पहचान अब तक हुई है। राज्य में अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है।
पूर्णिया में आज नौ नए मरीज मिले हैं। ये सभी रुपौली के रहने वाले हैं। सभी लोग प्रवासी श्रमिक हैं जो दिल्ली से ट्रक में आए थे। सभी पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल में रखा गया है। जिले के डीएम ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अब तक पूर्णिया में कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।