बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को सुबह ही लोगों से बातचीत करने के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद पीके को पटना के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां मेडिकल टीम ने उनकी जांच के लिए तमाम टेस्ट किए हैं। वहीं कल प्रशांत किशोर ने “गैर-कानूनी तरीके” से आमरण अनशन करने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद दावा किया कि उन्हें सोमवार को एक अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटों बाद “बिना शर्त” जमानत पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले उन्होंने जमानत की शर्तों को “अनुचित” बताते हुए जमानत लेने से इनकार कर दिया था। 

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में “गैर-कानूनी तरीके” से आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। किशोर ने जमानत शर्तों को अनुचित करार दिया था। उनके खिलाफ पिछले सप्ताह गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू करने के लिए मामला दर्ज किया गया था, जो पटना हाईकोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन है, जिसके तहत शहर के गर्दनी बाग इलाके के अलावा किसी अन्य स्थान पर इस तरह के किसी भी प्रदर्शन पर रोक है।बीपीएससी परीक्षा में कथित तौर पर हुई धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि आप लोग पटना हाईकोर्ट जाइए। कल रिहाई के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था कि जल्दी ही आंदोलन के साथ ही परीक्षा के विरोध में पटना हाईकोर्ट का रूख कर सकते हैं।

Live Updates
17:45 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: पटना में मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए

Bihar News in Hindi LIVE: पटना शहर के फुलवारीशरीफ इलाके में मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया पटना के नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरत आर एस ने मंगलवार को बताया कि यह मुठभेड़ कल रात फुलवारीशरीफ थाने के अंतर्गत हिंदुनी इलाके में हुई। पुलिस ने अपराधियों के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। मृतकों की पहचान विवेक और लाल दहिन के रूप में हुई है, जो नालंदा जिले के निवासी हैं।

17:19 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: सीवान से दिल्ली जा रहे यात्री की ट्रेन में मौत

Bihar News in Hindi LIVE: कड़ाके की ठंड के बीच बिहार के सीवान से नयी दिल्ली की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की बीमार पड़ने के बाद यहां मौत हो गयी। बाराबंकी GRP के अनुसार, वशिष्ठ सिंह (65) 12553 वैशाली एक्सप्रेस थर्ड एसी-बी3 कोच में बिहार के सीवान से नR दिल्ली तक की यात्रा कर रहे थे। उनके साथ उनका पुत्र दीपक भी ट्रेन में सवार था। सिंह की तबीयत बाराबंकी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले खराब हो गयी। पुलिस के मुताबिक यात्रा के दौरान वशिष्ठ सिंह को ठंड लग गयी और उनकी हालत बिगड़ने लगी। 

17:17 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: नीतीश कुमार ने की महत्वपूर्ण बैठक

Bihar News in Hindi LIVE:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट कर कहा - प्रगति यात्रा’ के दौरान सीवान में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

16:18 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: पीके की हालत गंभीर, आईसीयू में हुए भर्ती

बीपीएससी परीक्षा को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की हालत खराब हो गई है। जिसके बाद उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

16:17 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: बीपीएससी परीक्षाा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ताओं को पटना हाई कोर्ट जाने की सलाह दी है।

14:22 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: पीके के हेल्थ का हाल

प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य को लेकर हॉस्पिटल ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह स्थिर है। उनके खून समेत कई जांच की गई है। रिपोर्ट शाम तक आएगी।

12:38 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: पप्पू यादव ने किया बिहार बंद का ऐलान

बीपीएससी परीक्षा को लेकर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है। इसके साथ ही पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है।

11:35 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: पीके की तबीयत बिगड़ी

पिछले 6 दिनों ने आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है। उनको पटना के मेदांता में भर्ती कराया गया है। बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को पुन: कराने को लेकर वो आंदोलन कर रहे हैं।

10:56 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: राजद MLC सुनील सिंह को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने वाले राजद नेता और MLC सुनील सिंह को लेकर सु्प्रीम कोर्ट चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने कहा है कि आज के समय में नेता भूल गए हैं कि सम्मानजनक तरीके से कैसे आलोचना की जाती है।

10:08 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: बीपीएससी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। दायर की गई याचिका में पुलिस प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

09:41 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: पटना में हुए मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर

पुलिस ने पटना में दो डकैतों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पटना पुलिस ने मंगलवार सुबह तड़के ही यह कार्यवाई की है। इसके साथ ही एक डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। हालांकि इस मुठभेड़ में एक दरोगा को भी गोली लगी है।

08:08 (IST) 7 Jan 2025
Bihar News LIVE: भूकंप के झटके

सुबह-सुबह देश भर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका असर बिहार में भी महसूस किया गया है। पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर समेत कई जिलों इसके असर लोगों ने महसूस किए। हालांकि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

19:12 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News LIVE: BPSC प्रदर्शन पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

Bihar News in Hindi LIVE: तेजस्वी यादव ने कहा - एक कहानी लिखी गई है, एक निर्देशक, निर्माता, फाइनेंसर, अभिनेता और वैनिटी वैन भी है। कौन यह कर रहा है और वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, हम सब जानते हैं... किसी का छात्रों से कोई लेना-देना नहीं है, एक फिल्म दिखाई जा रही है और एक कहानी सेट की जा रही है, हम इस बारे में पूरी तरह से जानते हैं... यह एक फिल्म है इसलिए इसे देखें... यह भाजपा की बी-टीम है...

19:02 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News LIVE: गया में पुलिस ने बच्ची को 11 मिनट के अंदर बरामद किया

Bihar News in Hindi LIVE: बिहार पुलिस ने बताया कि गया जिले के बोधगया थानांतर्गत गुम हुई बच्ची को 11 मिनट के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजन को सौंपा गया।

18:24 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News LIVE: बीपीएससी अभ्यर्थियों को मिला AIMIM का समर्थन

Bihar News in Hindi LIVE: बीपीएससी अभ्यर्थियों को ओवैसी की पार्टी ने समर्थन दिया है। ओवैसी की पार्टी के बिहार यूनिट अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों के खिलाफ जो दमनकारी नीति अपना रही है वह गलत है। AIMIM पूरी तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हैं...

17:58 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News LIVE: कैमूर में नौ गिरफ्तार

Bihar News in Hindi LIVE: बिहार पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने पुलिस टीम पर हमला करने वालों को विरुद्ध त्वरित एक्शन लेते हुए कैमूर जिले के करमचट थानान्तर्गत 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

17:57 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News LIVE: नीतीश कुमार ने की महत्वपूर्ण मीटिंग

Bihar News in Hindi LIVE: बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्होंने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान वैशाली में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

16:35 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News LIVE: नीतीश ने NDA छोड़ने की संभावना से इनकार किया

Bihar News in Hindi LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA छोड़ने की संभावना से सोमवार को इनकार करते हुए कहा कि BJP के साथ उनके संबंध बहुत पुराने हैं। JDU सुप्रीमो ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हमेशा मिले समर्थन को याद किया और राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस गठबंधन के साथ अपने दो अल्पकालिक गठबंधनों को एक ‘‘गलती’’ करार दिया।

16:26 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: पीके बोले- लाठी चलाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है

जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा है कि लाठी चलाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह करना गुनाह है? बॉन्ड भरकर जमानत लेना छात्रों के साथ धोखा होगा।

16:22 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: न्यायिक हिरासत में भेजे गए पीके

प्रशांत किशोर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया है।

15:41 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: जेल में ही जारी रखेंगे अनशन

पटना सिविल कोर्ट से बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा है कि वो जेल जाने को तैयार हैं। वो जेल में ही अनशन जारी रखेंगे।

13:45 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: बॉन्ड भरने को तैयार नहीं पीके

प्रशांत किशोर के वकील शिवानंद गिरि ने कहा है, ''पुलिस ने रात में प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया। हमने उनकी जमानत याचिका तैयार की थी। कोर्ट ने जमानत दे दी है लेकिन शर्त है कि उन्हें 25 हजार रुपये का बॉन्ड भरना होगा।'' और लिखें कि वह दोबारा ऐसा अपराध नहीं करेगा। ऐसा लिखने का मतलब होगा कि उसने अपराध किया है लेकिन विरोध करना हमारा मौलिक अधिकार है। हमने कहा कि यह आदेश हमें स्वीकार्य नहीं है। हमने अदालत से इस शर्त को हटाने का अनुरोध किया। प्रशांत किशोर ने ऐसा कहा है वह मुचलका जमा नहीं करेगा, ऐसी स्थिति में उसे जेल जाना पड़ सकता है।''

12:47 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: पीके को कोर्ट से मिली जमानत

पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ धरना देने के वजह से गिरफ्तार हुए प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है। 25 हजार के निजी मुचलके पर उनको जमानत मिली है।

12:06 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: प्रशासन ने 15 गाड़ियों को किया जब्त

प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को गिरफ्तार करने को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने और पर्याप्त समय देने के बाद भी उन्होंने जगह खाली नहीं की। इस वजह से आज प्रशांत किशोर के साथ 43 लोगों को हिरासत में लिया गया और 15 गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। डीएम का कहना है कि आंदोलन में 43 में से 30 लोग छात्र नहीं थे।

11:38 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश होंगे पीके

प्रशांत किशोर को फतुहा अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के लिए पुलिस ले जा रही है। मेडिकल के बाद उनको पटना कोर्ट में पेश किया जाएगा।

10:25 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: महागठबंधन करेगा विरोध प्रदर्शन

बीपीएससी के विरोध महागठबंधन ने प्रदेश भर में विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है। राजद समेत विपक्ष के सभी छात्र इकाईयों के नेता जिला स्तर पर विरोध करेंगे।

10:07 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: राजद ने पीके के प्रदर्शन को बताया VIP विरोध

प्रशांत किशोर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है, "यह एक VIP विरोध प्रदर्शन था, जहां वो राजनीतिकरण करके और उम्मीदवारों का इस्तेमाल करके फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे।" सरकार के संरक्षण में अगर गांधी मैदान प्रतिबंधित क्षेत्र था, तो उन्हें पहले वहां से क्यों नहीं हटाया गया? यह सरकार द्वारा प्रायोजित विरोध था।

09:53 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: समर्थक भी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने प्रशांत किशोर के साथ उनके 43 समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है।

09:48 (IST) 6 Jan 2025
Bihar News Today LIVE: डीएम बोले- पहले ही की गई थी गांधी मैदान खाली करने की अपील

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर ने कहा है कि उनसे पहले ही गांधी मैदान खाली करने की अपील की गई थी। इसके साथ ही उनको गांधी मैदान छोडने का पर्याप्त समम भी दिया गया था।