राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों का पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। अब अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। पीके ने पटना के गांधी मूर्ति के पास आंदोलन शुरू किया है। पीके ने पहले ही कहा था कि अगर नए साल तक आयोग अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानता है तो वो आंदोलन करेंगे।
वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार को चक्का जाम करने का ऐलान किया है। बीते गुरुवार को पप्पू यादव ने बताया था कि शुक्रवार को वो बिहार के सभी नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और रेल लाइन पर आंदोलन करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल दिसंबर में हुए बीपीएससी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थी आयोग से परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं।
Bihar News Today LIVE: बीपीएससी 70वीं पीटी फिर से कराये जाने की मांग को लेकर बवाल मचा है. कई दिनों से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. अब राजनीतिक पार्टियां भी अभ्यर्थियों की इस मांग के समर्थन में अपने-अपने तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. आज तीन जनवरी को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रेल रोको आंदोलन चलाया. वहीं जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में दो जनवरी की रात से अनशन पर बैठे हैं.
डॉक्टर ने क्या कहा?
तीन जनवरी की शाम करीब साढ़े 8 बजे पटना के फिजिशियन डॉक्टर राजीव रंजन ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि “उन्हें Mild Bronchitis के लक्षण हैं. ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. फिलहाल उनके स्वास्थ्य में कोई गंभीर खतरे की बात नहीं है. सभी वाइटल्स नॉर्मल हैं. उनके स्वास्थ्य की स्थिति भी नॉर्मल है.”
Bihar News Today LIVE: राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक बड़ा दावा किया है कि सरकार देर रात तक बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए री एग्जाम की घोषणा करेगी। उनका कहना है कि जिस तरह से ठंड में अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं, और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को पत्र लिखा है, इसका सरकार पर असर जरूर होगा।
तेजस्वी यादव का पत्र और सरकार पर दबाव
शक्ति सिंह यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पत्र को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव ने दो बार सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा लेनी चाहिए. यादव का मानना है कि जब अभ्यर्थियों की मांग जायज है, तो सरकार को इस पर कुछ न कुछ जवाब देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा सरकार के लिए गंभीर हो सकता है क्योंकि जो लोग उन्हें सत्ता में लाए हैं, वही भविष्य में उन्हें सत्ता से नीचे भी कर सकते हैं।
Bihar News Today LIVE: नीतीश कुमार को शुरू से ही आधी आबादी का भरपूर सहयोग मिला है। अप्रैल 2016 को शराबबंदी कानून लागू करने के बाद से तो महिलाओं ने नीतीश को अपना हीरो ही मान लिया। नीतीश कुमार भी आधी आबादी को अपने पक्ष में रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं और कई योजनाओं के जरिए उनको साधने की जुगत में रहते हैं। नीतीश सरकार की साइकिल पोशाक और छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोत्साहन राशि , महिला आरक्षण इसके कुछ उदाहरण हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 5 जनवरी से करने जा रहे हैं। 5 जनवरी को नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में रहेंगे।
कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के छठे चरण में तेजस्वी यादव 5 जनवरी को मोतिहारी तो वहीं 13 को गोपालगंज में संवाद करेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी 7 जनवरी को कैमुर, 8 को बक्सर, 11 को बगहा और 12 को बेतिया में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पटना में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।
बीपीएससी आंदोलन के बीच भोजपुरी गायक और फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी एंट्री ले ली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘कुर्सी के लिए हर एक नेता एक दूसरे के पास जा रहा है, अफसोस बिहार का भविष्य पीटा रहा है।’
बीपीएससी आंदोलन में राहुल गांधी की एंट्री हुई हैं। उन्होंने कहा है कि हम छात्रों की लड़ाई में उनके साथ हैं।
पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अररिया में सड़क जाम कर दी है। सभी 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे है
बीपीएससी आंदोलन के बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा हैं, “बिहार और पूरा देश छात्रों को लेकर बहुत चिंतित है। यह लड़ाई सिर्फ बीपीएससी की नहीं है. यह 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। नेता, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर इसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.” उनके जीवन में 1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक होता रहा है, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस मामले को लेकर हम नए गवर्नर से भी मिलेंगे.”
बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध का समर्थन करने के लिए सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ का आयोजन किया था। पुलिस ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों को तितर-बितर कर दिया।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में भूख हड़ताल कर रहे प्रशांत किशोर ने कहा है, ”सरकार ने छात्रों पर लाठीचार्ज कराया है तो ये सही काम है? मैं पिछले ढाई साल से बिहार में काम कर रहा हूं, आप किसी को मारो और मैं बैठा रहूंगा।” यहां मैं छात्रों के समर्थन में आया हूं और फिर आप इसे राजनीति कहते हैं, तो मैं राजनीति कर रहा हूं। नीतीश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं, वह केवल सत्ता में रहना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने बिहार के लोगों की मदद नहीं की।”
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना स्थित रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा 4 जनवरी को होनी है। इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। परीक्षा को पेपर लीक न होने देने और सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए कुल 67 मजिस्ट्रेट तैनात रहने वाले हैं। फिर से हो परीक्षा पटना स्थित बाबू सभागार में हुई परीक्षा रद्द होने के बाद आयोजित की जा रही है।
