बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही राज्य का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी इस समय बिहार में एक्टिव हैं और अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं। वह शुक्रवार को बेगुसराय में रैली करने वाले हैं। इस रैली से पहले स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने उनको लेकर विवादित बयान दिया है।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस के लोग गृहयुद्ध करवाना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा, “वो मुस्लिम के नेता हैं। मुसलमानों को भड़कावें, ओवैसी और कांग्रेस- ये लोग युद्ध करवाना चाहते हैं। ये फिर से गजवा-ए-हिंद करवाना चाहते हैं।”
‘ओवैसी देश के टुकड़े-टुकड़े करवाना चाहते हैं’
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि ओवैसी देश के टुकड़े-टुकड़े करवाना चाहते हैं, 1947 लाना चाहते हैं, ये होने वाला नहीं है। एक बार हमारे पूर्वजों से गलती हो गई। उन्होंने कहा, “अगर उस दिन ओवैसी जैसे लोगों को देश से बाहर कर दिया गया होता, पाकिस्तान भेज दिया गया होता, मुसलमानों को और वहां से हिंदुओं को लगा गया होता तो आज देश के अंदर ओवैसी जैसे जिन्ना पैदा नहीं होते।”
गुरुवार को मुस्लिम बहुल किशनगंज में गरजे ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर उनकी पार्टी की ओर से किए गए आग्रहों पर कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप ने लांच की नई पार्टी, पिता लालू को किया दरकिनार
उन्होंने कहा कि AIMIM ने सिर्फ बराबरी का दर्जा मांगा था, मंत्री पद की कोई इच्छा जाहिर नहीं की थी। ओवैसी ने कहा, “हमारी केवल यही मांग थी कि हमें बराबरी का दर्जा मिले, गुलाम की तरह व्यवहार न किया जाए। लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।”
ओवैसी ने कहा कि बिहार में मुस्लिम समुदाय के पास अपनी कोई ठोस नेतृत्वकारी ताकत नहीं है। उन्होंने कहा, “यादव, कुशवाहा, कुर्मी, मांझी, राजपूत और पासवान यानी हर जाति के अपने नेता हैं। लेकिन मुसलमानों का कोई अपना नेता नहीं है।”
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कैसा रहा AIMIM का प्रदर्शन?
AIMIM ने पिछला विधानसभा चुनाव 20 सीट पर लड़ा था और पांच सीट पर जीत हासिल की थी। हालांकि बाद में पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गए और केवल अख्तरुल इमान ही पार्टी के साथ बने रहे। सीमांचल क्षेत्र में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले आते हैं। इस क्षेत्र में अच्छी खासी मुस्लिम आबादी है। ओवैसी दिन में बाद में अररिया जिले में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: बार-बार तेजस्वी यादव का दरवाजा खटखटा रहे असदुद्दीन औवैसी की बेबसी