बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतों की गिनती के लिए राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अफसरों ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
बिहार में 243 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। मतगणना 243 रिटर्निंग अफसरों की देखरेख में, उनके साथ तैनात 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंटों की मौजूदगी में कराई जाएगी।” चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी जबकि ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू जाएगी।
चुनाव आयोग ने कहा है कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को बेहद सुरक्षित रखा गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आए तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल ने राज्य का सियासी माहौल बेहद गर्म कर दिया है। लगभग सभी एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी की बात कही है। जबकि कुछ एग्जिट पोल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को करीबी मुकाबले में बताया गया है।
एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के नेता एग्जिट पोल से बेहद खुश हैं जबकि महागठबंधन के नेताओं ने एग्जिट पोल को नकारा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायक चाहिए। चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 66.91 फीसद मतदाताओं ने वोटिंग की।
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ।
Bihar Election Result 2025: एनडीए और महागठबंधन में शामिल हैं ये दल
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), बीजेपी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, वामदल और इंडिया इन्क्लूसिव पार्टी शामिल हैं।
Bihar Election Result 2025: एग्जिट पोल को लेकर अपने-अपने दावे
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के आंकड़ों का एनडीए के नेताओं ने खुलकर स्वागत किया है, वहीं आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने इन्हें नकार दिया है। महागठबंधन के नेताओं ने कहा है कि बिहार में इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
Bihar Election Result 2025: बिहार में 66.91 फीसद मतदाताओं ने डाला वोट
बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 66.91 फीसद मतदाताओं ने वोटिंग की। इनमें से महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 62.8 फीसदी पुरुषों ने जबकि 71.6 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला।
Bihar Election Result 2025: बिहार में दो चरणों में हुई थी वोटिंग
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इन सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
