बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आए तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल ने राज्य का सियासी माहौल बेहद गर्म कर दिया है। लगभग सभी एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी की बात कही है। इससे एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के नेता बेहद खुश हैं जबकि दूसरी ओर कुछ एग्जिट पोल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को करीबी मुकाबले में बताया गया है।
राजद के नेताओं ने एग्जिट पोल को नकारा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 122 है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी।
चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 66.91 फीसद मतदाताओं ने वोटिंग की। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के 38 जिलों में बनाए गए कुल 46 काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को बेहद सुरक्षित रखा गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ।
Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना प्रक्रिया को धीमा करने की होगी साजिश- तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जिन अधिकारियों को फोन आ रहे हैं या मिलने के लिए बुलाया जा रहा है, उनसे हमें जानकारी मिली है कि कल पूरी मतगणना प्रक्रिया को धीमा करने और महागठबंधन द्वारा जीती गई सीटों की घोषणा न करने और एनडीए की सीटों की घोषणा पहले करने की साजिश होगी… वे कल ऐसी रणनीति अपनाएंगे।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: डबल इंजन सरकार के साथ है जनता- विजय कुमार सिन्हा
एग्जिट पोल पर उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जनता की भावना डबल इंजन सरकार की विकास गति के पक्ष में है… जब एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे, तो वे एग्जिट पोल से बेहतर होंगे।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: जन सुराज को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान- प्रदीप गुप्ता
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बारे में एक्सिस माई इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा, “हमारे एग्ज़िट पोल के अनुसार, जन सुराज को चुनावों में शून्य से दो सीटें मिलेंगी… और 4% वोट मिलेंगे। उनके प्रयास सराहनीय हैं लेकिन मंज़िल अभी दूर है… अगर वो इसी लगन से मेहनत करते रहे तो ज़रूर कुछ असर दिखाएंगे।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: जमीनी स्तर पर SIR कोई मुद्दा नहीं था- प्रदीप गुप्ता
बिहार विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ के आरोपों के असर पर एक्सिस माई इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा, “किसी भी दावे का तब तक कोई मतलब नहीं होता जब तक उसका आधार और सार जनता को प्रभावित न करे… जमीनी स्तर पर, यह मुद्दा कोई मुद्दा ही नहीं था।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव को सपने देखने दीजिए- अरुण भारती
लोजपा (रामविलास) के नेता अरुण भारती ने कहा, “(वोटों की) गिनती सही तरीके से होगी। तेजस्वी यादव को सपने देखने दीजिए। उनका (राजद एमएलसी सुनील सिंह) बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सरकार बनाएंगे।”
Bihar Exit Poll: प्रशांत किशोर और ओवैसी को निराश करेंगे चाणक्य एग्जिट पोल के आंकड़े, जानें क्या है अनुमान
बिहार चुनाव में जहां-जहां पीएम मोदी की रैलियां, वहां मतदान ज्यादा
Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार में बनाएंगे मजबूत सरकार- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “… वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि वे बिहार चुनाव हार रहे हैं और हताशा में अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी कर रहे हैं। हर राजनीतिक दल को फीडबैक मिलता है लेकिन एनडीए में जो संतुष्टि का स्तर देखा जा रहा है, वह महागठबंधन में नहीं है। हम बिहार में एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं जो अगले पांच वर्षों में राज्य की प्रगति के लिए काम करेगी।”
बिहार विधानसभा चुनाव पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “बिहार की जनता को सुशासन, प्रधानमंत्री मोदी का उत्साह और नीतीश कुमार की मेहनत फिर से मिलने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाला है।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: राजद एमएलसी के बयान पर शांभवी चौधरी ने दिया रिएक्शन
राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बयान पर लोजपा-रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “बिहार में एनडीए सरकार की सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकियां देना संभव नहीं है। बिहार में जो शांति बनी हुई है, उसे किसी के बयान से भंग नहीं किया जा सकता। उनकी विचारधारा किसी न किसी तरह से समाज में हिंसा भड़काने की है। उनकी राजनीतिक विचारधारा जातिवाद और सांप्रदायिकता पर आधारित है।”
