बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आए तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल ने राज्य का सियासी माहौल बेहद गर्म कर दिया है। लगभग सभी एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी की बात कही है। इससे एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के नेता बेहद खुश हैं जबकि दूसरी ओर कुछ एग्जिट पोल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को करीबी मुकाबले में बताया गया है।
राजद के नेताओं ने एग्जिट पोल को नकारा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 122 है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी।
चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 66.91 फीसद मतदाताओं ने वोटिंग की। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के 38 जिलों में बनाए गए कुल 46 काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को बेहद सुरक्षित रखा गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ।
Bihar Election Result 2025: सुनील सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश
बिहार के डीजीपी ने भड़काऊ बयान देने के लिए आरजेडी नेता सुनील सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ा झटका, पिछले बिहार चुनाव से इतनी सीटें कम मिलने का अनुमान
Bihar Exit Poll: प्रशांत किशोर का अनुमान हो सकता सही, Today’s Chanakya एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में किसकी सरकार?
‘हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे…’, तेजस्वी यादव ने बिहार को लेकर आए एग्जिट पोल्स को किया खारिज
बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एनडीए और महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं ने जोरदार चुनाव प्रचार किया। एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम बड़े चेहरों ने चुनाव का मोर्चा संभाला तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और अन्य नेताओं ने चुनावी जनसभा की।
Bihar Election Result 2025: एनडीए और महागठबंधन में शामिल हैं ये दल
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), बीजेपी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, वामदल और इंडिया इन्क्लूसिव पार्टी शामिल हैं।
Bihar Election Result 2025: एग्जिट पोल को लेकर अपने-अपने दावे
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के आंकड़ों का एनडीए के नेताओं ने खुलकर स्वागत किया है, वहीं आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने इन्हें नकार दिया है। महागठबंधन के नेताओं ने कहा है कि बिहार में इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
Bihar Election Result 2025: बिहार में 66.91 फीसद मतदाताओं ने डाला वोट
बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 66.91 फीसद मतदाताओं ने वोटिंग की। इनमें से महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 62.8 फीसदी पुरुषों ने जबकि 71.6 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला।
Bihar Election Result 2025: बिहार में दो चरणों में हुई थी वोटिंग
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इन सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
