Bihar Assembly Budget Session: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आक्रामक अंदाज में नजर आए। नीतीश कुमार ने विपक्षी महिला नेताओं को जमकर फटकार लगाते हुए तल्ख टिप्पणी भी की। उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सरकार को जमकर कोसा। नीतीश ने कहा कि पहले तो महिलाओं को पढ़ाया ही नहीं जाता था, महिलाओं की पढ़ाई को लेकर सारा काम उनकी (नीतीश) सरकार में हुआ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले विधानसभा पहुंचे। नीतीश के पहुंचते ही विपक्षी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देख नीतीश का पारा हाई हो गया और यहां से निकलकर वो विधान परिषद में चले गए। विधान परिषद में भी नीतीश को विपक्ष के हंगामे का सामना करना पड़ा। यहां विपक्ष ने शिक्षा विभाग से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिसके बाद नीतीश खड़े हुए और विपक्ष पर जमकर बरसे।

नीतीश कुमार में विधान परिषद में विपक्ष की तीन महिला विधान परिषद सदस्यों को फटकार लगाई। नीतीश ने कहा कि तुम लोग कुछ नहीं जानती हो। इन लोगों ने बना दिया है, इसलिए बोल रही हो। आरजेडी की सरकार ने शिक्षा के लिए क्या किया? महिलाओं के लिए पहले की सरकार ने क्या किया? पहले महिलाएं कहां पढ़ती थीं? प्राथमिक शिक्षा में कुछ पढ़ती थी, उसके बाद महिलाएं नहीं पढ़ती थीं।

नीतीश ने राबड़ी देवी पर भी साधा निशाना

नीतीश ने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके हसबैंड जब टूट गए, तब राबड़ी को सीएम बनाया। इन्होंने महिलाओं के लिया अब तक क्या किया? महिलाओं के लिए सभी काम हमारी सरकार ने किए।

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कर दिया साफ

नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री से मजबूती के साथ जवाब देने के लिए कहा। इस घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधान परिषद सदस्यों के बीच सदन में नोकझोंक भी देखने को मिली।

बिहार विधानसभा में बाबा बागेश्वर को लेकर भी हंगामा हुआ। बिहार में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आपत्ति जताई। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव को लेकर बाबाओं को बिहार भेज रहे हैं। बिहार में इस बार कोई असर नहीं पड़ेगा। भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस बार तो तेजस्वी की ही सरकार बनेगी। बता दें, बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 6वां दिन है।

यह भी पढ़ें-

कर्तव्यपथ, अमृत उद्यान और अब विवेकानंद मार्ग… गुलामी की मानसिकता से मुक्त हो रही दिल्ली?

‘AAP पार्षद खुद हमारे साथ आना चाहते हैं, उन्हें तोड़ने की जरूरत…’, क्या दिल्ली CM रेखा गुप्ता MCD में बड़ा ‘खेल’ होने का कर रहीं इशारा?