Gujarat Election Result: गुजरात (Gujarat) भाजपा (BJP) प्रमुख सी आर पाटिल (C. R. Patil) ने ऐलान किया है कि भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे दूसरी बार गुजरात (Gujarat ) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे।

भूपेंद्र पटेल को भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा था। शीर्ष नेताओं नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित पार्टी ने चुनावों के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था कि पटेल भाजपा के सीएम के चेहरे हैं। पिछले साल 13 सितंबर को कार्यभार संभालने के बाद से भूपेंद्र पटेल लगातार सुर्खियों, विवादों से दूर बने रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते उनका पूरा फोकस राज्य पर था। इसका सीधा से मतलब यह निकाला जा रहा है कि पार्टी उन्हें चुनाव से पहले ही फिरसे सत्ता की कुर्सी सौंपने का मन बना चुकी थी।

चुनौतीपूर्ण रहा था सत्ता का एक साल

भूपेन्द्र पटेल ने 13 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके कार्यकाल का यह एक साल कई चुनौतियों से भरा रहा था। इस दौरान सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर सरकार घिरती हुई नजर आई थी। जिनमें विवादास्पद आवारा मवेशी नियंत्रण विधेयक को वापस लेने का मुद्दा। जहरीली शराब त्रासदी पर हंगामा और 42 लोगों की मौत का मामला।

Himachal Pradesh Election Result UpdateGujarat Vidhan Sabha Chunav Result News UpdatesBy-Election Assembly Election ResultsGujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates

मुंद्रा बंदरगाह पर 3,000 किलो हेरोइन की खेप मिलने का मुद्दा। 2002 के बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 11 दोषियों की उम्रकैद की सजा में छूट और चुनाव से कुछ दिन पहले मोरबी पुल के ढहने से झटका लगा था । यह सब वह मुद्दे थे जिनपर गुजरात में भूपेन्द्र पटेल की सरकार घिरती हुई नजर आई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिलाई जीत

गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के नतीजे साफ हैं पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया था कि ये चुनाव गुजराती लोगों द्वारा लड़ा जा रहा है। बीजेपी एक बार फिर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। हमने संकल्प किया था कि गुजरात में पूरे बहुमत की सरकार बनाएंगे।

एमसीडी में जीत के बाद, गुजरात-हिमाचल में शून्य पर AAP | Election Results Live

हम गुजरात के लोगों और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने दिन रात काम किया और बीजेपी को जीत दिलाई भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी को इस जीत का पूरा क्रेडिट देना चाहिए। पटेल ने बताया कि शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा। इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद रहेंगे।