Ayodhya Rape Case: अयोध्या गैंगरेप मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर कटाक्ष किया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘बलात्कारियों को बचाना समाजवादी पार्टी की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए घूंटा गाड़ देता है। सपा होगी साफ।
केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए हुए सपा नेता और अखिलेश के चाचा शिवपाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि संवेदनशील मुद्दे पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है। मैं अयोध्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन करता हूं।
अयोध्या गैंगरेप कांड के मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईद खान के खिलाफ यूपी सरकार द्वारा किया गया एक्शन समाजवादी पार्टी को रास नहीं आया है। आरोपी सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है और अवधेश ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए। दूसरी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मांग की है कि इस मामले में डीएनए टेस्ट कराया जाए, जिस पर पूर्व सीएम मायावती ने हैरानी जताई और सीएम योगी के बुलडोजर एक्शन का समर्थन कर दिया।
अयोध्या गैंगरेप केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट होना चाहिए और इंसाफ किया जाना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि इस केस में सिर्फ सियासत नहीं होनी चाहिए, जो दोषी हैं उन्हें कानून के हिसाब से सजा दी जाए। इसको लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पूछ दिया कि सपा सरकार में ऐसे कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर डीएनए टेस्ट में आरोप झूठे साबित हों तो आरोपियों को बख्शा न जाए, क्योंकि यही असली न्याय है। अखिलेश के बयान पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी करारा जवाब दिया और कहा कि यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिए, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।
अयोध्या के भदरसा में मछुआरा समाज की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद भाजपा और सपा के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसके बाद संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी पर गाज गिरी थी। शनिवार को इसी क्रम में आरोपी मोईद खान के ठिकानों पर योगी का बुलडोजर गरजा था। मोईद को सपा का करीबी बताया जा रहा है। वही एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने भी अयोध्या जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।