दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरएसएस, भाजपा और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एक वीडियो के बहाने इन पर निशाना साधा। यह वीडियो सोशल साइट पर खूब शेयर हो रहा है। इसमें दिल्ली पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर जुल्म करते दिखाया गया है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल आरएसएस और भाजपा की निजी सेना के तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जो कोई भी भाजपा/आरएसएस का विरोध करता है उसे सबक सिखाने और आतंकित करने के लिए भाजपा/आरएसएस द्वारा पुलिस का इस्तेमाल निजी सेना के तौर पर किया जा रहा है। मैं छात्रों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं।’ केजरीवाल आजकल बेंगलुरु में इलाज करवा रहे हैं।
Del pol being used by BJP/RSS as their pvt army to terrorize n teach lesson to anyone opposing BJP/RSS. I strongly condemn attck on students
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2016
How to break a camera?By Delhi Police1:Grab camera from photographer (me)2:Build momentum by spinning3:Smash it