Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा भी कई ऐसे कर्मवीर हैं जो अपने परिवार से ज्यादा ड्यूटी को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। इनमें से एक हैं आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम में नगर निगम कमिश्नर और आईएएस अफसर सृजना गुम्माला, जो छह महीने के मातृत्व अवकाश को छोड़ वापस ड्यूटी पर लौट आई हैं। साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी गुम्माला ने महज 22 पहले ही एक शिशु को जन्म दिया था। नवजात शिशु को गोद में लिए ऑफिस का काम निपटाते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में आईं प्रतिक्रियाओं पर आईएस अफसर कहती हैं कि वो अपने बच्चे के लिए हर सावधानी भी बरत रही हैं।
Coronavirus in India LIVE Updates
आईएएस अधिकारी सृजना गुम्माला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वो अपने बच्चे के लिए हर चार घंटे में घर जाती हैं और वापस काम पर लौट आती हैं। उनकी अनुपस्थिति में पति और मां बच्चे की देखभाल करते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘एक प्रमुख अधिकारी के रूप में इस कठिन घड़ी के दौरान उनका काम पर होना अधिक महत्वपूर्ण है। लोगों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया करना उनका कर्तव्य है।’ उन्होंने कहा, ‘इस विनम्र प्रयास में मेरी भूमिका सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है। मेरे पूरे परिवार ने मुझे पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने की ताकत दी।’
यहां देखें वीडियो-
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9152 हो चुकी है। इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते इस बीमारी से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना संक्रमण के चलते 35 लोगों की मौत हुई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

