Amit Shah In Tripura : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को घोषणा की है कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन 1 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) त्रिपुरा के दौरे पर हैं। अमित शाह ने एक जन सभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर का जिक्र क्या। इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने जनसभा में बैठे लोगों से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं बनना चाहिए ?
“Congress ने कोर्ट में उलझाया था राम मंदिर का केस”
अमित शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि जबसे बाबर तोड़ कर गया और जब से देश आजाद हुआ तब से कांग्रेस ने इस राम मंदिर के मामले को अदालत में उलझाए रखा है, मोदी जी आए, एक दिन सुबह सुप्रीम का फैसला आया और मोदी जी ने उस ही दिन राम मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाया है।
“2024 में होगी एक मजबूत शुरुआत”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने त्रिपुरा (Tripura) में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 में चुनावी वर्ष की एक मजबूत शुरुआत होगी। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अदालतों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली,सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का निर्माण शुरू किया है।
नवंबर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मंदिर का निर्माण आधे रास्ते को पार कर गया है और यह इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा।
Rahul Gandhi पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस दौरान कहा कि जब वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष थे। उस वक्त राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कांग्रेस के अध्यक्ष थे। अमित शाह ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदिर निर्माण की तारीख मांगते थे। अमित शाह ने सभा में बैठे लोगों को सलाह दी कि वे जल्दी टिकट बुक करें क्योंकि 1 जनवरी, 2024 को आसमान छूता राम मंदिर वहां अयोध्या में तैयार खड़ा मिलेगा।