देशभर में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 6412 है, जबकि 199 लोगों की मौत हुई है। जनसंख्या घनत्व के मामले में देश के नंबर एक राज्य बिहार के हालात भी बिगड़ रहे हैं। यहां शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 17 नए मामले सामने आए हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज राज्य में दो नए मामले दर्ज किए गए। इसमें एक 28 वर्षीय पुरुष और एक 10 साल की महिला शामिल है। ये दोनों सीवान में कोरोनावायरस के पहले संक्रमित व्यक्ति के ही परिवारवाले हैं।
बताया गया है कि 21 मार्च को ओमान से अपने गांव रघुनाथपुर पहुंचने वाले एक व्यक्ति को कोरोनावायरस था। उसके संपर्क में आने से परिवार के लोगों को भी कोरोना हो गया। बताया गया है कि सीवान में जितने केस आए हैं, उनमें से 23 एक ही परिवार के हैं।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
गौरतलब है कि सीवान में अब तक कोरोना संक्रमण के 29 मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते यह जिला कोरोनावायरस का नया हॉटस्पॉट बन गया है। इसके अलावा मुंगेर में 7 मामले, पटना में 5, गया में 5, बेगूसराय में 5, गोपालगंज में 3, नालंदा में 2 और सारण, लखीसराय, भागलपुर और नवादा में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।
Coronavirus in States LIVE Updates: यहां देखें लाइव अपडेट
बिहार के मुख्य सचिव ने सारण के डिविजनल कमिश्नर और डीआईजी को सीवान के रघुनाथपुर ब्लॉक में स्थित पंजवार में पूरी तरह लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी के साथ सहयोगी करने के लिए कहा गया है।
बिहार के 11 जिलों में अब तक कोरोना के कुल 60 मामले सामने आए हैं। इनमें 42 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 इलाज के बाद घर लौट चुके हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत हुई है।