Chhath Puja Row: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को छठ पूजा के बारे में भ्रामक और समय से पहले प्रचार के खिलाफ आगाह किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन पर पलटवार किया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ऐसी बातें कहकर अपनी कुर्सी की गरिमा को कम कर रहे हैं।

पार्टी ने कहा, “हम माननीय मुख्यमंत्री के लिए उपराज्यपाल की भाषा का कड़ा विरोध करते हैं। वह रोजाना दिल्ली के मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से गाली देकर अपनी कुर्सी की गरिमा को कम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली की जनता के चुने गए प्रतिनिधि हैं जो ऐतिहासिक अंतर के साथ लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उपराज्यपाल के पास हर दिन सीएम को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने के अलावा कोई और काम नहीं है।” आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सस्ती लोकप्रियता के भूखे हैं और हर दिन अखबारों में अपना नाम छपते हुए देखना चाहते हैं।

केजरीवाल के ट्वीट से लोगों में भ्रम की स्थितिः एलजी

इससे पहले एलजी कार्यालय के जारी किए गए बयान में पढ़ा गया था कि एलजी के अप्रूव की गई जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए यमुना के कई घाट प्रस्तावित किए गए थे और केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पूजा यमुना पर कहीं भी आयोजित की जा सकती है। उनके इस ट्वीट से दिल्ली के लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है। दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह इस साल 1100 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन करेगी, जिसके लिए सरकार ने छठ पर लाखों श्रद्धालुओं की पूजा करने में सुविधा के लिए 25 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।

श्रद्धालुओं की छठ पूजा के लिए 1100 घाट तैयार हैंः राजस्व मंत्री

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया, “दिल्ली में रहने वाले यूपी और बिहार के लाखों लोगों की धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, सीएम केजरीवाल ने यमुना नदी के किनारे घाटों पर छठ पूजा के उत्सव को अलग-अलग स्थानों पर मनाने के मेरे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार करीब 1100 घाटों पर श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयार है।