आम आदमी पार्टी (आप) से निकाले जाने के बाद प्रशांत भूषण ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आप अब खाप बन गई है जहां सभी फ़ैसले तानाशाही तरीके से लिए जाते हैं।

पार्टी से हटाए जाने के बाद प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “अब आम आदमी पार्टी पहले वाली पार्टी नहीं रही. आप अब खाप पंचायत की तरह काम कर रही है जिसमें एक तानाशाह है और उनसकी तानाशाही चलती है।”

आप की सभी ईकाईंयों से निष्कासन के बाद प्रशांत ने कहा कि पिछले दो महीने से चल रही नौटंकी ख़त्म हुई। उन्होंने पार्टी से निकाले गए सभी नेताओं के निलंबन को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे।

ग़ौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार रात कड़ा कदम उठाते हुए बागी नेताओं प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव और दो अन्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों तथा ‘‘घोर अनुशासनहीनता’’ के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन नेताओं को दो दिन पहले पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

इन नेताओं को पार्टी से निकाले जाने का फैसला राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने लिया जिसने कहा कि वह कारण बताओ नोटिस के लिए मिले जवाब से संतुष्ट नहीं है।

पार्टी प्रवक्ता दीपक बाजपेयी ने बताया, ‘‘पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव, आनंद कुमार तथा अजित झा को निकालने का फैसला किया है। उन्हें घोर अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की आचार संहिता के उल्लंघन करने के कारण निष्कासित किया गया है।’’

बागी नेताओं को ‘‘स्वराज संवाद’’ आयोजित करने का कारण बताने के लिए 17 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था।

(इनपुट भाषा से भी)